पुलिस ने अटल टनल के साउथ पोर्टल में बर्फ़ के बीच फंसे 300 पर्यटकों को किया रेस्क्यू

Share

\"\"

मनाली। पुलिस ने अटल टनल रोहतांग के साऊथ पोर्टल और सोलंगनाला के बीच सौ के करीब पर्यटक वाहन फस गए है। जिसमें 300 से अधिक सैलानी फस गए थे। बर्फबारी होने के कारण सड़क पर वाहनों के पहिए जाम हो गए हैं। वाहनों के फंसे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और रैस्क्यू दल ने पर्यटकों को निकालने का काम शुरू किया और देर रात को सभी पर्यटकों को मनाली सुरक्षित पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार पर्यटक वाहनों में फंसे सभी सैलानियों को सुरक्षित मनाली पहुंचा दिया गया है।जानकारी के अनुसार अटल टनल से लेकर सोलंगनाला के बीच करीब 12 किलोमीटर के बीच पर्यटक वाहनों के भीतर फंस गए थे।

हांलाकि सुबह ही टनल के नार्थ पोर्टल से बर्फबारी के चलते लाहौल प्रशासन ने पर्यटकों को वापिस मनाली की ओर भेजा। लेकिन सौ के करीब पर्यटक वाहन रास्ते में लौटते हुए फंस गए थे।उधर एसपी गौरव सिंह ने बताया कि धुंधी और सोलंगनाला के बीच कुछ पर्यटक वाहन फंस गए थे और सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू दल और पुलिस ने मिलकर सभी पर्यटकों को मनाली सुरक्षित पहुंचाया है।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बीआरओ के जवान भी रेस्क्यू ऑपरेशन में देर रात को शामिल हुए। उन्होंने बताया कि टनल के रास्ते में फंसे 300 के करीब सैलानियों को देर रात को मनाली पहुंचाया गया है और सभी सैलानी सुरक्षित हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *