जिला बिलासपुर से पंचायत समिति के 97 सदस्यों के लिए कुल 441 उम्मीदवार मैदान में

Share

 

\"\"बिलासपुर रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम सदर ने बताया कि सदर पंचायत समिति सदस्यों के 25 वार्डों के लिए कुल 131 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन वापिसी के दिन 17 उम्मीदवारों ने अपना नामंाकन पत्र वापिस ले लिए। उन्होंने बताया कि सदर पंचायत समिति से कुल 114 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है तथा उम्मीदवारों को सिंबल आबंटित कर दिए गए है।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट हुसन चंद ने बताया कि सदर से श्री नैना देवी जी से पंचायत समिति सदस्यों के 15 वार्डों के लिए कुल 50 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन वापिसी के दिन 6 उम्मीदवारों ने अपना नामंाकन पत्र वापिस ले लिए। उन्होंने बताया कि श्री नैना देवी जी स्थित स्वारघाट पंचायत समिति से कुल 42 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है जबकि वार्ड न0 12 कोटखास और वार्ड न0 13 दबट से पंचायत समिति सदस्य निर्विरोध चुने गए तथा उम्मीदवारों को सिंबल आबंटित कर दिए गए है।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम घुमारवीं शशिपाल शर्मा ने बताया कि घुमारवीं से पंचायत समिति सदस्यों के 34 वार्डों के लिए कुल 172 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 1 उम्मीदवार का नामांकन रद्द हो गया था। नामांकन वापिसी के दिन 6 उम्मीदवारों ने अपना नामंाकन पत्र वापिस लिया। उन्होंने बताया कि घुमारवीं पंचायत समिति से कुल 165 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।
रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) एवं एसडीएम झण्डूता विकास शर्मा ने बताया कि झण्डूता से पंचायत समिति सदस्यों के 23 वार्डों के लिए कुल 127 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए थे जिसमें से 2 उम्मीदवारों के नामांकन रद्द हो गए थे। नामांकन वापिसी के दिन 5 उम्मीदवारों ने अपना नामंाकन पत्र वापिस ले लिए। उन्होंने बताया कि झण्डूता पंचायत समिति से कुल 120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *