सोलन। सोलन जिला में पंचायती राज संस्थाओं के 17, 19 तथा 21 जनवरी, 2021 को तीन चरणों में होने वाले निर्वाचन के लिए धर्मपुर विकास खण्ड की 44 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 276 तथा कुनिहार विकास खण्ड की कुल 56 ग्राम पंचायतों के लिए 328 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन केसी चमन ने दी।
केसी चमन ने कहा कि इन इन 276 मतदान केन्द्रों में 218 मतदान केन्द्र सामान्य तथा 22 मतदान केन्द्र संवेदनशील एवं 36 मतदान केन्द्र अति संवदेनशील घोषित किए गए हैं।
उपायुक्त ने कहा कि कुनिहार विकास खण्ड की 56 ग्राम पंचायतों के लिए कुल 328 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इन मतदान केंद्रों में 292 मतदान केन्द्र सामान्य घोषित किए गए हैं। कुनिहार विकास खण्ड में 24 मतदान केन्द्र संवेदनशील तथा 12 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं।