रिकांगपिओ के रामलीला मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Share

\"\"

रिकांगपिओ। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह किन्नौर जिला के मुख्यालय रिकांग पिओ के रामलीला मैदान में बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की अध्यक्षता बहुउद्देशीय एवं उर्जा तथा गैर पारम्परिक उर्जा स्त्रोत मंत्री सुखराम चैधरी ने की।
इस अवसर पर बहुउद्देशीय एवं उर्जा तथा गैर पारम्परिक उर्जा स्त्रोत मंत्री सुखराम चैधरी ने ध्वजारोहण किया व भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। परेड का नेतृत्व पुलिस विभाग के उप निरीक्षक आशा राम ने किया। परेड में भारत तिब्बत सीमा पुलिस, हिमाचल पुलिस, गृह रक्षा पुरूष व महिला व गृह रक्षा बैंड, एन.सी.सीव एन.एस.एस की टुकड़ियों ने भाग लिया।

\"\"

इससे पूर्व रामलीला मैदान पहुंचने पर उर्जा मंत्री सुखराम चैधरी का स्थानीय लोगों व जिला प्रशासन द्वारा भव्य स्वागत किया गया।
सुखराम चैधरी ने इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरे देश के साथ हिमाचल प्रदेश में भी इस दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्यत्व प्राप्त होने के उपरान्त हमारे प्रदेश ने विकास के सभी क्षेत्रों में आशातीत प्रगति की है। इस प्रगति के लिए सभी प्रदेशवासी प्रशंसा के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश ने पहाड़ी राज्यों को विकास की नई दिशा दिखाई है। सामाजिक, आर्थिक तथा औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

\"\"

सुखराम चैधरी ने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 1  लाख 56 हजार से अधिक गैस कनैक्शन पात्र लोगों को दिए जा चुके हैं। इसके अतिरिक्त गृहणी सुविधा योजना के तहत 2 लाख 91 हजार से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए है। किन्नौर जिला में भी गृहणी सुविधा योजना के तहत 2402 व उज्जवला योजना के तहत 125 लोगों को निःशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना किसी आय सीमा के सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्राप्त करने के लिए आयु सीमा 80 वर्ष से घटाकर 70 वर्ष की है और आज 3.90 लाख से अधिक वरिष्ठ नागरिक 1500 रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पैंशन प्राप्त कर रहें हैं। सामाजिक सुरक्षा पैंशन पर 642.58 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहें हैं। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में भी 6195 पात्र व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा पैंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

\"\"

उर्जा मंत्री ने कहा कि गत तीन वर्षों के दौरान प्रदेश में सभी क्षेत्रों में विकास के नए आयाम स्थापित हुए हैं।
गत तीन वर्षों के दौरान प्रदेश में 81.67 कि.मी लंबी एच.टी लाईन व 2689 कि.मी लंबी एल.टी लाईन बिछाई गई। इसी दौरान किन्नौर जिले में 33 के.वी के 19 उप-केन्द्र स्थापित किए गए। इसके इलावा 3342 वितरण उप-केन्द्र भी स्थापित किए गए। प्रदेश में गत तीन वर्षों के दौरान 1,75,387 नए उपभोक्ताओं को विद्युत कनैक्शन दिए गए।
सुखराम चैधरी ने कहा कि प्रदेश में जूनियर टी-मेट और जूनीयर हैल्पर के 1892 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है। किन्नौर जिला में पिछले गत तीन वर्षों के दौरान विद्युत क्षेत्र में अभूतपूर्वक विकास हुआ है। जिले में वर्ष 1971 में मात्र 28 गांव ही विद्युतकृत थे। आज जिले के सभी 241 गांव ही नहीं बल्कि दोगरीयां (कंडों) में भी बिजली पहुंच चुकी है। जिले में आज कुल 34,988 विद्युत उपभोक्ता है। उन्होने कहा कि जिले में आज 22 के.वी की 958 कि.मी. लंबी एच.टी लाईन और 1122 कि.मी. लंबी एल.टी. विद्युत लाईन है और जिले में 430 ट्रांसॅफार्मरों के माध्यम से विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित बनाई जा रही है।
उर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में कपेक्स योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में योजना के तहत 7 करोड़ 78 लाख रुपये प्रस्तावित है। जिले में दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अंतर्गत 10 करोड़ 92 लाख रुपये खर्च किए गए जिसके तहत 73 कि.मी. एचटी लाईन, 40 कि.मी एललीटी लाईन व 12 नए वितरण ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए। जिले में वतर्मान वित्त वर्ष के दौरान लो-वोल्टेज की समस्या को हल करने के लिए लो-वोल्टेज योजना के तहत 1 करोड़ 11 लाख रुपये व्यय किए गए।
सुखराम चैधरी ने कहा कि जिले में लकड़ी के पुराने खम्बों को बदलने पर वतर्मान वित्त वर्ष 2020-21 में 40 लाख रुपये व्यय किए गए। जिले में मुख्यमंत्री रोशनी योजना के तहत गत तीन वर्षों में 18 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है जिसके तहत 1 कि.मी लंबी एलटी लाईन बिछाई गई व 275 उपभोक्ताओं को निःशुल्क विद्युत कनैक्शन प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
सुखराम चैधरी ने कहा कि जिले में सौभाग्य योजना के तहत 44 लाख रुपये गत तीन वर्षों में व्यय किए गए जिसके तहत लगभग 12 कि.मी एलटी लाईन बिछाई गई व 122 उपभोक्ताओं को निःशुल्क विद्युत कनैक्शन जारी किए गए। जिले में प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना के तहत सांगला के रूकती में 22 के.वी के नियंत्रण कक्ष का निर्माण किया गया जिस पर 1 करोड़ 80 लाख रुपये व्यय किए गए।

\"\"

उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जिले में गत तीन वर्षों के दौरान करोड़ों रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण किए गए। कोविड महामारी के दौरान भी विकास यात्रा को थमने नहीं दिया गया, इसी दौरान माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडीयो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के लिए 62.17 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास किए गए।
सुखराम चैधरी ने कहा कि किन्नौर जिला में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए जनजातीय उप-योजना व सीमा क्षेत्र विकास योजना के तहत 114 करोड़ 11 लाख रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। उन्होंने कहा कि कृषि तथा अन्य संबंधित सेवाओं के तहत 3 करोड़ 91 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से दिसंबर, 2020 तक 2 करोड़ 67 लाख रुपये व्यय किए जा चुके हैं। कृषि क्षेत्र में इस अवधि के दौरान 35 लाख रुपये, बागवानी क्षेत्र 39 लाख 55 हजार रुपये, भू-संरक्षण के लिए 21 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है, जबकि पशुपालन में 81 लाख रुपये, मछली पालन  में 2.50 लाख रुपये, वन/वन्य जीव के लिए 1 करोड़ 96 लाख रुपये और सहकारिता के लिए 15 लाख 50 हजार रुपये जारी किए गए हैं।
उर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में आर्थिक सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए 49 करोड़ 7 लाख 83 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। जिले में ग्रामीण विकास के लिए 23 करोड़, पंचायतों के लिए 558 करोड़ 3 लाख रुपये, सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण के लिए 76 करोड़ 6 लाख रुपये, उद्योग के लिए 14 लाख रुपये व सड़क तथा पूलों के निर्माण के लिए 28 करोड़ 13 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।

\"\"

सुखराम चैधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए वचनबद्ध है तथा जिले में 5 करोड़ से अधिक की राशि का प्रावधान किया है इसके अतिरिक्त तकनीकी तथा उच्च शिक्षा के लिए 46 लाख 78 हजार रुपये का प्रावधान किया गया है। उन्होंनंे कहा कि जिले में खेल अधोसरंचना विकसित करने व यहां की कला व संस्कृति के सरंक्षण के लिए 1 करोड़ 63 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
उर्जा मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को उनके घर-द्वार के निकट बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों इसके लिए सरकार प्रयासरत हैं। जिले में एलोपैथिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 7 करोड़ 91 लाख रुपये तथा आयुर्वैद 2 करोड़ 6 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिले में पेयजल आपूर्ति व मल निकासी को सुदृढ़ करने के लिए 12 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है जिसमे से 9 करोड़ 52 लाख रुपये अब तक व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में 76 उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से 21 हजार 146 राशन कार्ड धारकों को उचित मूल्य पर गेंहू का आटा, चावल, चीनी, दालें, नमक व खाद्य तेल उपलब्ध करवाए जा रहें हैं।
उर्जा मंत्री ने बताया कि जिले में कोविड-19 महामारी के दौरान गरीब कल्याण अन्न योजना व राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चयनित 6231 राशन कार्ड धारकों को अप्रैल से नवम्बर माह तक 5250 क्विंटल चवल, 3129 क्विंटल गंदम व 487 क्विंटल काला चना निःशुल्क उपलब्ध करवाया गया। इसी दौरान प्रवासी मजदूरों को मई तथा जून माह में आत्म निर्भर भारत योजना के तहत 38 क्विंटल चावल व 2.54 क्विंटल काला चना निःशुल्क प्रदान किया गया।
सुखराम चैधरी ने कहा कि किन्नौर जिला के लोगों का मुख्य व्यवसाय पशुपालन है। जिले में गत तीन वर्षोें के दौरान 16,656 गायों का नस्ल सुधार हेतु कृत्रिम गर्भादान करवाया गया है। जिले में पशु टीकाकरण के तहत पिछले तीन वर्षों में एक लाख 2 हजार 550 मंुह, खूर टीकाकरण व 1 लाख 13 हजार 823 पशुओं का पीपीआर टीकाकरण किया गया।
उर्जा मंत्री ने कहा कि जिले में मुख्यमंत्री आवास योजना व मुख्यमंत्री आवास मुरम्मत योजना के तहत गत तीन वर्षों में 135 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया है। जिले में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गत तीन वर्षों में 292 स्वयं सहायता समूह का गठन किया गया है। जिले में स्वच्छ भारत मिशन के तहत गत तीन वर्षों में 252.63 लाख रुपये की राशि खर्च की गई।
सुखराम चैधरी ने कहा कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के तहत 66 करोड़ 63 लाख रुपये की राशि व्यय की गई है जिसके तहत कुल 5175 कार्य आरम्भ किए गए हैं। इस दौरान 54 हजार 969 परिवारों को रोजगार उपलब्ध करवाया गया है और 21 लाख 31 हजार 556 कार्य दिवस अर्जित किए गए, जिनमें महिलाओं की भागीदारी 14 लाख 85 हजार 155 रही।
उन्होंने कहा कि जिले में वर्ष 2019-20 में महात्मा गांधी वर्दी योजना के तहत 3294 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल ड्रैस वितरित की गई। जिले में सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति श्रेणी के विद्यार्थियों को गत तीन वर्षों के दौरान 43 लाख 13 हजार रुपये की पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। जिले में वर्ष 209-20 में पहली, तीसरी तथा छठी कक्षा के 1311 विद्यार्थियों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गए।
उर्जा मंत्री ने इस अवसर पर जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक तेजवंत सिंह, उपायुक्त किन्नौर हेमराज बैरवा, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर अवनींद्र सिंह, सहायक आयुक्त मुनीष कुमार, कमान्डेन्ट होम गार्ड सुरेश कुमार, पुलिस उपाध्यक्ष विपिन व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *