करसोग। करसोग में ग्राम पंचायत भंडारनू में गणतंत्र दिवस पूरे जोश खरोश के साथ मनाया गया इस दौरान सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान दिलीप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम संपन्न हुआ और पूर्व प्रधान करसोग हीरालाल गौतम ने 72वें गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया। इस दौरान पंचायत के पूर्व जनप्रतिनिधि सहित तमाम नये प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय गान गाया। और उसके बाद सभी ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इसके बाद स्कूली बच्चों को किताब कापिया बांटी गई।
मौके पर उपप्रधान जयराम, मोतीराम, मैना देवी, लता देवी, सरोज कुमारी, लोकराज, भूतपूर्व करसोग प्रधान हीरालाल गौतम, पूर्व प्रधान प्रोमिला देवी उपस्थित रही।