शिमला। मशोबरा स्वास्थ्य ब्लॉक में कल यानि 14 फरवरी को 10684 छोटे बच्चों को दो बूंद पल्स पोलियों की पिलाई जाएगी। जिसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं । यह जानकारी देते हुए खंड चिकित्सा अधिकारी मशोबरा डॉ0 राकेश प्रताप ने कहा कि स्वास्थ्य ब्लॉक मशोबरा में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के कुल 106484 बच्चों की पहचान की गई है जिनमें 2685 बच्चे शहरी क्षेत्र और 7999 ग्रामीण परिवेश में हैं । कहा कि पल्स पोलियो की दवा पिलाने के लिए 122 बूथ स्थापित किए गए हैं जिनमें से 24 शहरी और 98 ग्रामीण क्षेत्रों में होगें । जिसके लिए 248 कर्मचारियों को तैनात किया गया है ।
बीएमओ ने कहा कि ब्लॉक के विभिन्न बस अडडों, झुग्गी झौंपड़ियों व सीमा पर लगते क्षेत्रों के लिए चार ट्रांजिट टीमें गठित की गई है ताकि बसों में सफर कर रहे छोटे बच्चों को दवाई पिलाई जा सके । उन्होने कहा कि पल्स पोलियों वैक्सिन के लिए डीप फ्रिज, कोल्ड बॉक्स व केरियर, आईस क्यूब इत्यादि की पूर्ण व्यवस्था की गई है ताकि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके और कोई भी पात्र बच्चा दवा पीने से वंचित न रहे । कहा कि इस कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त आयुर्वेद, आशा वर्करज, आंगनबाड़ी वर्करज को तैनात किया गया है । उन्होने सभी पंचायत प्रधानों, महिला व युवक मंडलों तथा सभी अभिभावकों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपना रचनात्मक सहयोग दें और जिन परिवारों में 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चे है उन्हें पोलियो बूथ पर अनिवार्य रूप से ले जाकर दवा पिलाना सुनिश्चित करे ।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…