मंडी में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरी कार

Share

\"\"

मंडी। मंडी-बजौरा सड़क पर मरोगी के पास एक कार के 800 मीटर गहरी खाई में गिरने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में पिता-पुत्र सहित एक अन्य शख्स शामिल है। सभी मृतक दिल्ली निवासी बताए जा रहे हैं।

मिली जानकारी के अनुसार कार (डीएल10सीएल 0878) मंडी से कुल्लू की तरफ वाया बजौरा सड़क से होकर जा रही थी। रविवार सुबह करीब 6 बजे यह कार मरोगी नामक स्थान के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने कार को गिरते हुए देखा और पुलिस को इसकी सूचना देने के साथ ही घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन स्थानीय लोगों के पहुंचने से पहले ही कार में सवार तीनों लोग दम तोड़ चुके थे।

मृतकों की पहचान हरवीन संधु (34), रमेश चंद्र (49)और योगेश के रूप में हुई है। रमेश चंद्र और योगेश पिता-पुत्र हैं। योगेश की उम्र 20 से 22 वर्ष बताई जा रही है। डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना संबंधी मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी गई है। वहीं मृतकों के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है। सभी शवों का जोनल हॉस्पिटल मंडी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले किए जाएंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *