शिमला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला टीम के वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए हिमाचल की बेटियों सुषमा वर्मा व हरलीन देओल का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन हुआ है।
यह जानकारी बीती देर रात सामने आई। पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी सुषमा वर्मा वनडे और टी-20 मुकाबलों में बतौर विकेट कीपर खेलेगी, जबकि हरलीन का चयन T-20 में हुआ है।
2014 में दक्षिणी अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू मैच खेलने वाली सुषमा वर्मा की लंबे अरसे बाद टीम में वापसी हुई है। सुषमा ने 2016 में अपना अंतिम टी-20 मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था। वनडे टीम में भी सुषमा की वापसी करीब 3 साल बाद हुई है।
उधर हरलीन नियमित तौर पर भारत की T-20 टीम का सदस्य है। 5 नवंबर 1992 को जन्मी सुषमा वर्मा क्या बचपन से ही क्रिकेट के प्रति जुनून रहा है 2017 के महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली भारतीय टीम में भी सुषमा वर्मा शामिल थी।
सुषमा हिमाचल के शिमला के सुन्नी तहसील के गढेरी गांव की रहने वाली है। वह वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने वाली टीम इंडिया में बतौर विकेट कीपर खेली थी। जुलाई 2017 में तत्कालीन वीरभद्र सिंह की सरकार सुषमा को डीएसपी के रैंक से नवाजा था।