
करसोग. उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग गौरव महाजन ने बताया कि भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले महात्मा गांधी व अन्य शहीदों की स्मृति में 30 जनवरी, 2026 को दो मिनट का मौन रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतू ठीक 11:00 बजे 2 मिनट का मौन रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान करसोग कस्बे में समस्त यातायात 2 मिनट के लिए पूर्ण रूप से बंद रहेगा। सभी वाहन जहां हैं वहीं रोक दिए जाएंगे।
उन्होंने सभी विभागों, वाहन चालकों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे 2 मिनट का मौन धारण कर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देना सुनिश्चित करें ताकि शहीदी दिवस को पूरे सम्मान और गरिमा के साथ मनाया जा सके।