
शिमला। UGC के नए नियमों के ख़िलाफ़ देश भर में आंदोलन तेज होता हुआ नज़र आ रहा है. शिमला में देवभूमि क्षत्रिय संगठन और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी ने हिमाचल BJP प्रदेश कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ ज़ोरदार नारेबाज़ी की. प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी नेता और कार्यकर्ता हाथों में हथकड़ी के साथ शरीर पर ज़ंजीरें बांधे नज़र आए. राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार नए नियमों के ज़रिए सामान्य वर्ग के छात्रों के साथ भेदभाव कर रही है. यह संविधान के अनुच्छेद-14 के ख़िलाफ़ है. उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग के छात्रों को बिना किसी अपराध जेल में डालने की तैयारी की जा रही है.

राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि कोई भी सांसद सामान्य वर्ग के ख़िलाफ़ तैयार किए गए इन नियमों के ख़िलाफ़ मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल भाजपा के सांसद भी नए नियमों के ख़िलाफ़ कुछ नहीं कह रहे. उन्होंने जगत प्रकाश नड्डा से लेकर अनुराग ठाकुर और कंगना रनौत पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने इन नए नियमों को वापस नहीं लिया. तो आने वाले वक़्त में हिमाचल बंद किया जाएगा.