सोलन/धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश में हो रहे नगर निगम चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है। ज्यादातर प्रत्याशी आज नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैं। पहले दिन धर्मशाला नगर निगम में एक ही नमांकन पत्र दाखिल हुआ था, जबकि दूसरे दिन करीब 42 उम्मीदवारों ने 17 अलग-अलग वार्डों के लिए आवेदन किया है। प्रपत्रों को पूरा करने के लिए 23 मार्च को ज्यादातर प्रत्याशी जुटे रहे। ज्यादातर ने अपने प्रपत्रों को पूरा भी कर लिया है। 24 मार्च नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है और ज्यादातर भीड़ जुटने की आज उम्मीद है। अधिकतर प्रत्याशी अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे और नामांकन भी दाखिल करेंगे। जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 25 मार्च को होगी और 27 मार्च को चिन्ह आवंटित किए जाएंगे और चुनाव न लड़ने वाले प्रत्याशी अपने नाम वापस लेंगे। इसके साथ ही प्रचार की मुहिम तेज होगी और सात अप्रैल को मतदान होगा।
सात अप्रैल को मतदान के तुरंत बाद ईवीएम में पड़े मतों की गिनती शुरू होगी।पहले दिन एक ही नामांकन दाखिल हुआ जबकि दूसरे दिन 42 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। तीसरे व अंतिम दिन पचास के करीब नामांकन पत्र दाखिल होने की उम्मीद है। वार्ड एक से अब तक तीन, वार्ड दो से दो, वार्ड तीन से छह, वार्ड चार से दो, वार्ड पांच से दो, वार्ड छह से चार, वार्ड सात से एक, पार्ड आठ से एक, वार्ड नौ से चार, वार्ड दस से तीन, वपार्ड नंबर 11 से दगो, वार्ड नंबर 12 से एक, वार्ड नंबर 13 से दो, वार्ड नंबर 14 से तीन, वार्ड नंबर 15 से चार, वार्ड 16 से दो, वार्ड, वार्ड नंबर 16 से एक नामांन पत्र दाखिल हुआ है।
यह वार्ड बना हॉट
दो दिनों में सर्वाधिक नामांकन पत्र वार्ड तीन से दाखिल हुए हैं। इस वार्ड में निवर्तमान महापौर ओंकार नेहिरया चुनावी मैदान में है। ओंकार नेहरिया को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है। वहीं अजीत नेहरिया यहां पर कांग्रेस के प्रत्यशी हैं। बावजूद इसके भाजपा कार्यकर्ता दिनेश कपूर ने भी अपना पर्चा दाखिल किया है। इसके साथ छह नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। ऐसे में यह वार्ड हॉट हो गया है।
