कोरोना अपडेट: पिछले 24 घंटो में चार लोगों की मौत, 146 नए मामले

Share

शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में चार और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई है। टांडा मेडिकल कॉलेज में बैजनाथ की 52 वर्षीय संक्रमित महिला और चंबा के 36 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। सीएमओ डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। ऊना जिले में मैहतपुर के 70 वर्षीय बुजुर्ग और लोअर बसल की 78 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला की भी मौत हो गई। वहीं, प्रदेश में कोरोना वायरस के 146 नए मामले आए हैं। ऊना जिले में 45, कांगड़ा 23, सिरमौर 23, हमीरपुर 18, शिमला 14, सोलन नौ, मंडी छह, बिलासपुर चार, चंबा और और कुल्लू जिले में दो-दो नए मामले आए हैं। बिलासपुर जिले में नलवाड़ी मेले में आए एक पहलवान समेत चार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ऊना जिले की घनारी तहसील के गुगलैहड़ के छह विद्यार्थी भी पॉजिटिव आए हैं।चंबा जिले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलूणी के दो विद्यार्थियों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उधर, प्रदेश में सोमवार को कोरोना की जांच के लिए 5653 लोगों के सैंपल लिए गए। इनमें से 4619 की रिपोर्ट निगेटिव और 934 सैंपलों की रिपोर्ट आनी है। इसके साथ ही प्रदेश के कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 61035 पहुंच गया है। सक्रिय मामले अब 1455 हो गए हैं। अब तक 58550 संक्रमित ठीक हो चुके हैं और 1012 की मौत हुई है। बिलासपुर में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 81, चंबा सात, हमीरपुर 92, कांगड़ा 276, किन्नौर सात, लाहौल-स्पीति शून्य, कुल्लू 20, मंडी 56, शिमला 144, सिरमौर 71, सोलन 193 और ऊना जिले में 508 है।

कुंभ मेले के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य
उत्तराखंड की प्रसिद्ध धार्मिक नगरी हरिद्वार में जारी कुंभ मेले में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए स्वास्थ्य प्रमाण पत्र और आरटीपीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की गई है। यह रिपोर्ट 72 घंटे से पहले की नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए उत्तराखंड सरकार ने अलग से एक फॉरमेट जारी किया है। श्रद्धालुओं को उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाना होगा और अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करनी होगी। 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम आयु के बच्चों को कुंभ मेले में न लाने की हिदायत भी दी गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *