नगर निगम मंडी की पहली मेयर बनी दीपाली जसवाल, वीरेंद्र को डिप्टी मेयर की कमान

Share

\"\"

मंडी। पिछले दिनों हुए नगर निगमों के चुनाव में आज दीपाली जसवाल नगर निगम मंडी की पहली मेयर बनी हैं,जबकि वीरेंद्र भट्ट को पहला डिप्टी मेयर बनने का गौरव हासिल हुआ है। गौरव की बात इसलिए भी बड़ी है क्योंकि दीपाली सीएम जयराम ठाकुर के गृहक्षेत्र की नगर निगम की मेयर बनी हैं।भाजपा में लंबी माथापच्ची के बाद आखिरकार इन दोनों के नाम फाइनल किए गए। आज सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया जिसमें एडीसी मंडी जतिन लाल ने सभी पार्षदों को पद एवं गोनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें दीपाली जसवाल को मेयर और वीरेंद्र भट्ट को डिप्टी मेयर चुना गया।

बता दें कि दीपाली जसवाल थनेहड़ा वार्ड से जबकि वीरेंद्र भट्ट पुरानी मंडी वार्ड से चुनकर आए हैं। मेयर पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था और इस वर्ग से संबंध रखने वाले भाजपा के चार पार्षद चुनकर आए थे। चार में से तीन में मेयर पद के लिए कड़ा मुकाबला चला हुआ था जिसमें नेहा और वीरेंद्र आर्य के नाम भी शामिल थे। लेकिन दीपाली जसवाल बाजी मारने में कामयाब रही और भाजपा ने इसी नए चेहरे पर अपना भरोसा जताया।

दीपाली जसवाल पेशे से वकील हैं और इनके पति डा. नागराज पंवर मंडी के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ हैं और जोनल हॉस्पिटल मंडी में लंबे समय से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं वीरेंद्र भट्ट दूसरी बार पुरानी मंडी वार्ड से पार्षद चुनकर आए हैं। पूर्व की नगर परिषद में भी वीरेंद्र भट्ट नगर परिषद के उपाध्यक्ष थे। दीपाली जसवाल ने शहर के समुचित और संतुलित विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है।

उन्होंने शहर में बढ़ रही नशाखोरी पर विशेष अभियान चलाने की बात भी कही है और लोगों से सहयोग की अपील भी की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *