देशभर में सबसे बेहतर काम करने वाले 10 पुलिस थानों में शुमार हुआ ढली थाना

Share

\"\"

शिमला। केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट में राजधानी शिमला का ढली थाना देशभर में सबसे बेहतर काम करने वाले 10 पुलिस थानों में शुमार हुआ है। यह हिमाचल पुलिस के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर साल 2020 के लिए ढली पुलिस स्टेशन को देश के टॉप-10 पुलिस स्टेशनों में शामिल किया गया है। टॉप-10 में जगह बनाने वाला ढली हिमाचल का एकमात्र पुलिस स्टेशन है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस संबंध में एक प्रशस्ति पत्र ढली पुलिस स्टेशन को जारी किया है।

वहीं ढली पुलिस स्टेशन को सबसे बेहतर काम करने के लिए हिमाचल में भी पहला स्‍थान दिया गया है। दरअसल महिलाओं के खिलाफ अपराध, समाज के कमजोर वर्गों के खिलाफ अपराध, संपत्ति अपराध, गुमशुदा लोगों, अज्ञात लोगों और शवों की बरामदगी के मामलों में ढली थाने ने बेहतरीन कार्य किया है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *