शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला में बीते दिन 302 नए मामले सामने आए हैं जिसमें संजौली से 10, पंथाघाटी से दो, चक्कर से तीन, भट्टाकुफर से दो, मुंडाघाट से पांच, लक्कड़ बाजार से एक, टूटीकंडी से चार, बनुटी से एक, ढल्ली से 5, घनाहटटी से दो, केथू से 1, टुटू से 7, तारा देवी से दो, शोघी से एक, दुर्गापुर से पांच, कोहबाग से 10, केएनएच से दो, आईजीएमसी से 15, डीडीयू 6, मिलिट्री हॉस्पिटल से आठ, रामपुर से 20, मतियाना से चार, मशोबरा से 11,सुन्नी से 6, जुब्बल कोटखाई से 48, नेरवा से 21, ननखडी से 6, टिक्कर से 18, कुमारसेन से 29, रोहडू से 42, चिरगांव से एक, सोलन से शिमला आए तीन मामले, कांगड़ा से शिमला आया एक मामला, कुल्लू से शिमला आया एक मामला, इस प्रकार प्रदेश में कुल 302 नए मामले दर्ज किए गए हैं।