कोरोना पोजिटिवों के लिए प्रधान ने बढ़ाए सहायता के हाथ, खूद के पैसे से राशन खरीदकर की मजबूर परिवार की मदद

\"\"

करसोग। उपमंडल करसोग की मेहरन पंचायत की महिला प्रधान ने क्षेत्र में आए कोरोना कोरोना पॉजिटिव परिवार की सहायता के लिए अपने हाथ बढ़ाए हैं। यहां पंचायत के तहत जेल गांव में एक ही परिवार के चार लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। जो पिछले कई दिनों से होम आईसोलेशन में है। ऐसे में पंचायत प्रधान ने बिना किसी सरकारी सहायता के खुद के पैसे से मजबूर परिवार के घर राशन पहुंचाकर मदद की है। यही नहीं पंचायत प्रधान ने क्षेत्र के समाज सेवियों उद्यम सिंह ठाकुर, लीलाधर ठाकुर, हेतराम, रोहित व चमन शर्मा के सहयोग से जेल गांव को सेनेटाइज भी किया। ताकि पंचायत में कोरोना महामारी को फैलने से रोका जा सके।

पंचायत प्रधान ने कोरोना पॉजिटिव परिवार के घर तक चावल, आटा, दालें, साबुन व चाय आदि जरूरी वस्तुएं पहुंचाई। इस दौरान परिवार के स्वास्थ्य को लेकर भी जानकारी ली गई और इन लोगों को हर संभव सहायता करने का भरोसा दिया। पंचायत प्रधान और समाज सेवियों ने कोरोना पोजिटिव परिवार का मनोबल भी बढ़ाया और उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। प्रधान राजकुमारी ने ग्रामीणों से इस मुश्किल घड़ी में कोरोना पॉजिटिव परिवार की सहायता करने की अपील की हैं। बता दें कि मेहरन पंचायत के जेल गांव में दूसरी लहर में पहली बार एक ही परिवार में चार लोग कोरोना पॉजिटिव आये है। ऐसे में इन दिनों पूरा परिवार होम आईसोलेशन में है। पंचायत प्रधान ने ग्रामीणों से कोरोना पॉजिटिव परिवार के पशुओं के लिए चारा आदि लाने में भी सहायता करने की अपील की है। वह आगे भी समय समय पर परिवार की मदद करती रहेंगी।

ग्राम पंचायत मेहरन कि प्रधान राजकुमारी ने बताया कि हमारे क्षेत्र में एक ही परिवार में कोरोना पोजिटिव के चार मामले आये हैं। इस परिवार के घर राशन पहुंचाकर मदद की गई। इस दौरान परिवार के सभी सदस्यों का हाल भी पूछा गया। कोरोना संक्रमण और न फैले इसके लिए गांव को सेनेटाइज भी किया गया। उन्होंने ग्रामीणों से भी इस मुश्किल घड़ी में एक दूसरे की सहायता करने की अपील की है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *