दाड़लाघाट: किसानों को लिए संकट बनकर बरस रही बारिश

Share

शिमला। दाड़लाघाट व आसपास के क्षेत्रों में पिछले दो तीन दिनों में ज़ोरदार बारिश हो रही है। किसानों को लिए यह बारिश संकट बनकर बरस रही है।

बता दें कि आजकल गेंहू की कटाई चल रही है, वंही गेंहू भीगने से लोगों की फसल खराब हो रही है। स्थानीय लोग अनिल गुप्ता, इंदरसिंह चौधरी, नरेन्द्र सिंह चौधरी, ओमप्रकाश, राकेश, देवराज, उमेश, बृजलाल, प्रदीप, मंगल, योगेश, मुकेश, राजेंद्रकपिल, पंकज, मनोज, अमित, मदन, निशांत, पवन चौधरी, दीपक गजपति, श्याम चौधरी, बृजलाल, कमल सहित अन्य लोगों का कहना है कि ज्यादातर किसानों ने गेंहू की फसल खराब होने के कारण किसानों की छह महीने की मेहनत पानी में मिलती दिखाई दे रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *