शिमला। पिछले 24 घंटो में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 10 से नीचे पहुंच गया है। करीब 54 दिनों बाद प्रदेश में एक दिन में सबसे कम छह कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हुई है जोकि बड़ी राहत है। इससे पहले प्रदेश में 18 अप्रैल को नौ संक्रमितों की मौत हुई थी। इसके बाद मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता रहा। शुक्रवार को कांगड़ा जिले में दो, कुल्लू दो, जबकि चंबा और सोलन में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा।उधर, प्रदेश में 500 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। कांगड़ा जिले में 128, मंडी 81,चंबा 44, शिमला 42, सिरमौर 64, हमीरपुर 36, सोलन 28, ऊना 28, कुल्लू 15, बिलासपुर 12, किन्नौर 12, लाहौल-स्पीति में 10 नए मामले आए हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 957 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 197943 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 188691 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 5879 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3351 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 21905 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के 11 जिलों में सक्रिय मामले एक हजार से नीचे आए गए हैं। कांगड़ा में ही अब एक हजार से अधिक सक्रिय केस है।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 1264
शिमला 701
सोलन 411
मंडी 859
चंबा 673
सिरमौर 342
ऊना 427
बिलासपुर 169
हमीरपुर 531
कुल्लू 306
किन्नौर 163
लाहौल-स्पीति 73