एक्सईन पर गिरेगी गाज… एक्सईन को चार्जशीट करने की तैयारी,,, सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट

Share

करसोग। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के एक दिवसीय दौरे के दौरान पेयजल किल्लत को लेकर सबसे अधिक शिकायतें मिलने के बाद करसोग जल शक्ति विभाग के एक्सइन पर चार्जशीट की गाज गिर सकती है। लोगों से मिली शिकायतों को आधार बमाकर चीफ इंजीनियर मंडी रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। जिसे आगामी कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा जाएगा। करसोग में जल शक्ति मंत्री की अलग अलग स्थानों पर हुई समीक्षा बैठक के दौरान लोगों की सबसे अधिक शिकायतें पेयजल समस्या को लेकर थी। सभी जगहों पर पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने जल शक्ति मंत्री के सामने विभाग पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। जिस पर जल शक्ति मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करते हुए। एक्सइन को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए थे। अब इन आदेशों की अनुपालना करते है मंडी जोन के चीफ इंजीनियर ने रिपोर्ट तैयार करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर करसोग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की समीक्षा करने आये थे। इस दौरान महेंद्र सिंह ठाकुर ने पुराना बाजार, पांगणा, चुराग, माहुनाग व तत्तापानी आदि क्षेत्रों में जन समस्याएं सुनीं। जिसमें विभिन्न पंचायतों से आए लोगों ने सबसे अधिक शिकायतें पानी की समस्या को लेकर की। जिस पर जल शक्ति मंत्री ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी ली थी और इस तरह की लापरवाही सामने आने पर एक्सइन को चार्जशीट करने के आदेश जारी किए थे।

जल शक्ति विभाग मंडी जोन के चीफ इंजीनियर धर्मेंद्र गिल का कहना है कि जल शक्ति मंत्री के करसोग दौरे के दौरान लोगों की सबसे अधिक शिकायतें पानी की समस्या को लेकर प्राप्त हुई। जिस पर एक्सइन संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। इस पर जल शक्ति मंत्री ने एक्सइन को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं। इस आदेशों की अनुपालना करते हुए लोगों से प्राप्त हुई शिकायतों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजी जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *