शिमला। कोरोना काल के दौरान महिला मोर्चा कसुपंटी मंडल द्वारा क्षेत्र में लोगों को घर घर जाकर जागरूक करने में अहम भूमिका निभाई गई । इस दौरान महिलाओं द्वारा स्वयं तैयार किए गए 32 हजार से अधिक फेस मास्क लोगों को बांटें गए ।
महिला मोर्चा कसुंपटी की अध्यक्षा सुलेखा कश्यप ने बताया कि मशोबरा ब्लॉक की करीब 20 पंचायतों में महिला मोर्चा की सदस्यों द्वारा लोगों को करोना महामारी के बारे जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । कहा कि कोरोना संक्रमण के अतिरिक्त लोगों को पर्यावरण के संरक्षण के लिए पेड़ लगाने तथा घर व आसपास स्वच्छता बनाए रखने बारे भी जानकारी दी गई।
सुलेखा कश्यप ने बताया कि महिला मोर्चा की टीम द्वारा ग्र्राम पंचायत सतलाई, कोटी, भोंट, पनोग, डुम्मी, भेखलटी, जनेडघाट, जुन्गा इत्यादि में लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया गया। कहा कि जब तक कोरोना महामारी पर पूर्ण रूप से निंयत्रण नहीं हो पाता तब तक मोर्चा की महिलाओं द्वारा जागरूकता अभियान जारी रखा जाएगा ।