शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की मौतों व नए पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा लगातार कम हो रहा है, जोकि राहत की खबर है। गुरुवार को प्रदेश में 73 दिनों बाद सिर्फ दो संक्रमितों की मौत हुई है। इससे पहले 11 अप्रैल को एक दिन में तीन संक्रमितों की मौत हुई थी। इसके बाद आंकड़ा लगातार बढ़ता चला गया। वहीं, कांगड़ा जिले में 70 दिन बाद कोई किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। गुरुवार को मंडी और हमीरपुर में एक-एक संक्रमित की मौत हुई है। उधर, प्रदेश में 160 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। चंबा जिले में 29, कुल्लू 24, कांगड़ा 20, मंडी 17, हमीरपुर 16, शिमला 13, सिरमौर नौ, बिलासपुर नौ, सोलन नौ, ऊना सात, किन्नौर चार और लाहौल-स्पीति में तीन नए मामले हैं।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 322 मरीजों ने कोरोना को मात दी। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 201210 पहुंच गया है। इनमें से अब तक 195611 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय कोरोना मामले घटकर 2123 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 3447 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 11204 लोगों के सैंपल लिए गए। प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना सक्रिय केस 500 से कम हो गए हैं।
किस जिले में कितने सक्रिय मामले
कांगड़ा 433
शिमला 322
सोलन 74
मंडी 239
चंबा 258
सिरमौर 138
ऊना 136
बिलासपुर 131
हमीरपुर 168
कुल्लू 152
किन्नौर 44
लाहौल-स्पीति 28