जुब्बल कोटखाई उपचुनाव के लिए गरमाई सियासत,, कांग्रेस के रोहित ठाकुर का सरकार पर क्षेत्र के साथ भेदभाव का आरोप

Share

\"\"

शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंडी सांसद के चुनाव के साथ फतेहपुर, जुब्बल कोटखाई व अब अर्की का उपचुनाव सिर पर आ गया है। जिसको लेकर सियासत गरमा गई है। इसमें जुब्बल कोटखाई के विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासत गर्माने लगी है। जुब्बल कोटखाई में आज मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने स्वयं दौरा कर सियासी हलचल पैदा कर दी तो दूसरी तरफ़ कांग्रेस पार्टी की तरफ़ से संभावित उम्मीदवार रोहित ठाकुर ने अकेले ही मोर्चा संभाला। रोहित ठाकुर ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर जुब्बल कोटखाई क्षेत्र के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया।

रोहित ठाकुर ने आरोप लगाया कि जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में उपचुनाव को देखते हुए भाजपा सरकार बोखलाहट में जुमलों और कोरी घोषणाओं की मूसलाधर बारिश कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जय राम सरकार ने पीडब्ल्यूडी मंडल कोटखाई के लिए सृजित पदों में से मात्र ड्राफ्टमैन का ही पद भरा गया। तहसील टिक्कर में गत 2 वर्षी से तहसीलदार का पद तक नही भरा गया। कोटखाई में कॉलेज की व ट्रामा सेंटर की घोषणा कोरी साबित हुई है। सीआरएफ, पीएमजीएसवाई, नाबार्ड व वर्ल्ड बैंक की योजनाओं में से जुब्बल कोटखाई को कुछ नही मिला है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि सेब सीजन सिर पर है लेकिन सरकार की तरफ से बागवानों को जो राहत देनी चाहिए थी उन्हें नही दी गई। बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से बागवानों को करोड़ों का नुकसान हुआ है। उसपर सरकार ने कुछ नही किया गया। योजनाओं को मंडी ले जाया जा रहा है। सेब पैकिंग सामग्री पर 25 से 30 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है। क्षेत्र के लिए भाजपा ने 3 सीए स्टोर रदद् किए। साढ़े तीन साल में जुब्बल कोटखाई के लिए कुछ नही किया। डबल इंजन की सरकार पूरी तरह असफल रही है। सरकार धनबल पर चुनाव जीतने का प्रयास करेगी लेकिन उनके साथ जनबल है। जुब्बल कोटखाई में जनबल की ही जीत होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *