करसोग(रश्मिराज भारद्वाज)। करसोग में नशे का काला कारोबार करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। यहां शुक्रवार देर रात को पुलिस ने एक व्यक्ति से चिट्टा बरामद किया। इस जुर्म में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस ने शुक्रवार को देर रात 12 बजे नाकाबंदी के दौरान एक ऑल्टो कार एचपी 30ए 1099 को तलाशी के लिए रोका। इस दौरान चालक हरीश कुमार उम्र 34 वर्ष उर्फ रिशु पुत्र प्रेम लाल गांव सनोटी डाकघर चुराग तहसील करसोग से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर आगामी चालक हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस लंबे समय से आरोपी के खिलाप साक्ष्य जुटाने में लगी थी। इस बारे में पुलिस को काफी गुप्त सूचनाएं भी प्राप्त हुई थी। ऐसे में एएसआई हेतराम के नेतृत्व में पुलिस बनेश गली के पास रात्रि गश्त पर दी। इस बात से अनजान आरोपी हरीश कुमार आल्टो कार से तत्तापानी से करसोग की तरफ आ रहा था। इस तरह नाकाबन्दी के दौरान पुलिस ने कार को तलाशी के लिए रोक दिया और चालक से चिट्टा पकड़ा गया। डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान एक 34 वर्षीय व्यक्ति से 9 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस को इस व्यक्ति की लंबे समय से तलाश थी। उन्होंने कहा कि नशे का काला कारोबार करने वालों को बख्शा नही जाएगा। ऐसे में पुलिस का ये अभियान आगे भी जारी रहेगा।