देहरा। पुलिस थाना देहरा के अंतर्गत धवाला के व्यक्ति ने थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई है कि जब वह ध्वाला में अपनी दुकान में बैठा हुआ था तो उसी के गांव के दो व्यक्तियों ने तेजधार हथियारों से उस पर हमला कर दिया । वहीं उक्त दुकानदार के शरीर पर चोटें आई है ।
मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ देहरा कुलदीप कुमार ने बताया कि देहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।