लोकसभा उप निर्वाचन के सुचारू संचालन हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

Share

\"\"

कुल्लू । जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 159 के प्रावधानों तथा भारत निर्वाचन आयोग के 2 जनवरी, 2014 के आदेशों के अनुसरण में जिला निर्वाचन अधिकारी (उपायुक्त) कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एक आदेश जारी कर 2- मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोक सभा उप निर्वाचन-2021 के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के सुचारू रूप से संचालन में उनका सहयोग करने के लिए तत्काल प्रभाव से विभिन्न नोडल अधिकारियों को नियुक्त किया गया है। इन अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के पास प्रतिनियुक्ति पर  माना जाएगा।
आदेश के अनुसार शिवम प्रताप सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू को व्यय निगरानी समिति, ईवीएम प्रबंधन तथा मैनपाॅवर मैनेजमैंट के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 91491-97387 है। इसी प्रकार सुरेन्द्र पाल जसवाल, एसी टू डीसी आब्जर्वर के लिए बोर्डिंग-लोजिंग, वाहन तथा संपर्क अधिकारियों की अप्याटमैंट नोड अधिकारी, मोबाईल नम्बर 94180-11118, दीप्ती मंडहोत्रा सहायक समाहर्ता अधिकारी कुल्लू ,टेªनिंग प्रबंधन नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 98050-90066, मनोज कुमार जिला राजस्व अधिकारी कुल्लू आदर्श चुनाव आचार संहिता कार्यन्वयन तथा हेल्पलाईन व शिकायत निवारण नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 70182-82557, डा0 अतुल गुप्ता, जिला स्वास्थ्य अधिकारी क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू को स्वास्थ्य के लिए नेडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 98161-95771, छीमे अंागमो महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र कुल्लू को मैटेरियल प्रबंधकन, बैलेट पेपर, डम्मी बैलेट तथा ईडीसी के लिए नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 98161-78760, प्रकाश चंद आजाद आरटीओ कुल्लू को ट्रांसपोर्ट प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 98162-47800, सागर चंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुल्लू  को कानून व्यवस्था, जिला सुरक्षा प्लान तथा सीएपीएफ डिप्लायमैंट नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 94183-20803, सुरजीत सिंह, उप निदेशक (डीआरडीए) कुल्लू को समन्वय तथा मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की देख-रेख हेतु नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 94180-42688, ईश्वर दास राणा, सहायक लोक संपर्क अधिकारी कुल्लू को मीडिया एंड कम्यूनिकेशन के लिए नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 82198-30498, ब्रिजेन्द्र डोगरा, जिला सूचना अधिकारी कुल्लू को आई टी, कम्प्यूटराईजेशन, डाटा एंट्री, लाईव वैब कास्टिंग, एसएमएस, माॅनीटरिंग एंड कॅयूकनीकेशन प्लान के लिए नाोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 94180-54619, सुरजीत राॅव, उपनिदेशक (प्रारम्भिक शिक्षा ) कुल्लू को मतदान तथा मतगणना कर्मचारियों के बोर्डिंग-लाॅजिंग प्रबंधन हेतु नोडल एवं कल्याण अधिकारी, मोबाईल नम्बर 82192-63410, प्रदीप शर्मा, डिप्टी कमीश्नर आवकारी एवं कराधान कुल्लू को ेेशराब के उत्पादन, भंडारण तथा वितरण, अवैध शराब की बरामदगी, छापेमारी के लिए नोडल अधिकारी, मोबाईल नम्बर 94180-84241 तथा पामा छेरिंग, अग्रणी जिला प्रबंधक कुल्ल को बैंक से प्रतिदिन संदेहास्पद धन की निकासी के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनका मोबाईल नम्बर 98166-25959 है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *