रोहित ठाकुर ने दाखिल किया नामांकन, बोलें भाजपा सरकार से हैं सीधा मुकाबला

Share

\"\"

कोटखाई। जुब्बल-नावर-कोटखाई में होने वाले उप-चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर ने तहसील मुख्यालय जुब्बल में नामांकन दाखिल किया। रोहित ठाकुर ने कहा कि उनका मुक़ाबला किसी व्यक्ति विशेष से नही बल्कि प्रदेश की जनविरोधी भाजपा सरकार से है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनविरोधी नीतियों से त्रस्त है। भाजपा सरकार के बाग़वान विरोधी निर्णयों से बाग़वानी क्षेत्र भारी संकट से जूझ रहा हैं। सेब पैकिंग सामग्री के दामों में इस वर्ष 20 से 25% की वृद्धि करने के बाद अब भाजपा सरकार ने इस पर जीएसटी दर को 12% से बढ़ाकर 18% कर दिया है जिससे अब कार्टन और ट्रे के दाम और बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में किसानों-बागवानों की आय में भारी कटौती हुई, ऐसे संकट के समय मे भाजपा सरकार ने फफूंदनाशक, कीटनाशक दवाइयों पर बागवानों को मिलने वालें अनुदान को खत्म कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया । रोहित ठाकुर ने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार ने तीन सीए स्टोर खड़ापत्थर, बाघी और अणु के लिए स्वीकृत करवाएं थे। एमओयू होने के बावजूद भी द्वेषपूर्ण राजनीति के चलते भाजपा नेताओं ने तीनों CA Stores रदद् करवा दिए। उन्होंने कहा कि महँगाई अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है, पैट्रोल-डीज़ल के दाम ₹100 का आंकड़ा पार कर चुके है, बेरोजगारी दर बढ़ती जा रही है, खाद्य पदार्थो के दामों में लगातार वृद्वि हो रही है। बाग़वानों की MIS की राशि, एंटी हेल नेट, कृषि व बाग़वानी उपकरणों की सब्सिडी पिछले साढ़े तीन वर्षो से सरकार के पास लंबित पड़ी है। वर्तमान भाजपा सरकार के 5 बजटों में जिला शिमला की हर क्षेत्र में घोर अनदेखी हुई हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल-नावर-कोटखाई में नाबार्ड, पीएमजीएसवाई, CRF के तहत पिछले साढ़े तीन वर्षो में क्षेत्र को एक भी सड़क प्रोजेक्ट नही मिला। रोहित ठाकुर ने कहा कि बाग़वानी क्षेत्र को संकट से उबारना उनकी पहली प्राथमिकता है। रोहित ठाकुर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से जनता के बीच में जाकर पूरे समर्पण से कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आग्रह किया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जुब्बल नावर कोटखाई के अध्यक्ष मोतीलाल डेरटा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से दुसरे दल के आन्तरिक मामलों में टीका-टिप्पणी से परहेज़ करने की अपील की। उन्होंने के कहा कि कांग्रेस पार्टी का जुब्बल-नावर-कोटखाई के विकास में महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं और हमें कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों को जनता के बीच में लेकर जाना है। डेरटा ने कहा कि कांग्रेस की उपलब्धियां और जनता के आशीर्वाद से उप-चुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत होगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *