भाजपा प्रदेश में चारों उपचुनावों को गंभीरता से लड़ रही है : कश्यप

Share

जुब्बल नवार कोटखाई में नीलम सरैइक के  अनुभवी उम्मीद्वाय है जो 3 बार ज़िला परिषद सदस्य रह चुकी है

\"\"

शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने शिमला भाजपा मुख्यालय दीपकमल में आई टी एवं मीडिया विभाग की एक बैठक ली, उनके साथ चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख गणेश दत्त उपस्थित रहें ।
बैठक में आई टी एवं मीडिया के पूर्व कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और आगामी रणनीति तय की गई।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने शिमला में पत्रकारों ने बात चीत करते हुए कहा कि भाजपा प्रदेश में चारों उपचुनावों को गंभीरता से लड़ रही है।
उन्होंने कहा को हर चुनाव एक चनौती होता है और इस चनौती के लिए भाजपा तैयार है, हम सभी उपचुनावों में जीत हासिल करेंगे।
उन्होंने कहा कि जुब्बल नवार कोटखाई में नीलम सरैइक के  अनुभवी उम्मीद्वाय है जो 3 बार ज़िला परिषद रह चुकी है।
भाजपा ने जुब्बल नवार कोटखाई के विकास के लिए कई काम किए है, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा जुब्बल – कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में अभी तक कुल 345.41 करोड़ रुपये से अधिक कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए जा चुके है जिसमें 77.74 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के उद्घाटन एवं 267.67 करोड़ रुपये के प्राजेक्ट्स के शिलान्यास शामिल है ।

\"\"
भाजपा ने इस क्षेत्र के लिए दो एसडीएम कार्यालय खोलने की घोषणा की। इनमें एक एसडीएम कार्यालय जुब्बल जबकि दूसरा कोटखाई में खोला जाएगा। कोटखाई में खंड विकास कार्यालय एवं टिक्कर में अग्निशमन उपकेंद्र दिया गया है।
भाजपा केवल घोषणाएं नहीं करती उन्हें पूरा भी करती है।
जुब्बल नवार कोटखाई ने और गति चुनाब में होगा लाभ
भजापा निश्चित रूप से इन चुनावों में कड़ी मेहनत करही, हम जुब्बल नवार कोटखाई ने त्रिकोणीय मुकलब्ले के लिए तैयार है।

कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकेड़े गैंग का कर्णधार : गणेश

हिमाचल प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं चुनाव अभियान समिति के प्रमुख गणेश दत ने कांग्रेस पार्टी के स्टार प्रचारक टुकडे़-टुकड़े गैंग के सरगना कन्हैया कुमार के उस बयान जिसमें कन्हैया कुमार ने कहा है कि नरेन्द्र मोदी के पतन की इबारत इन चुनावों से लिखी जाएगी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि समय-समय पर आसुरी प्रवृति के लोग देवभूमि के देवतुल्य लोगों पर हमला करते रहे हैं लेकिन उन्हें हमेशा मुंह की खानी पड़ी है।
गणेश दत ने कहा कि कन्हैया कुमार टुकड़े-टुकेड़े गैंग का कर्णधार है। शायद उसे देवभूमि हिमाचल के लोगों की आस्था, विश्वास व संस्कृति का पता नहीं है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति लोगों की कितनी श्रद्धा व उनके प्रति कितना विश्वास है। इस बात का पता कन्हैया को 2 नवम्बर को चल जाएगा जब कांग्रेस 4 में से शून्य पर आ खड़ी होगी।
चुनाव अभियान समिति के प्रमुख गणेश दत ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने पांव पर खुद ही कुल्हाड़ी मार दी। एक ओर देशभक्त प्रदेश, देव आस्था प्रदेश के लिए कन्हैया कुमार जैसे टुकड़े-टुकड़े गैंग के सरगना को स्टार प्रचारक बना कर प्रदेश में भेजा है और दूसरी ओर कांग्रेस की मण्डी संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी प्रतिभा सिंह ने यह कह कर कि कारगिल युद्ध तो साधारण युद्ध था जिसमें कारगिल विजय में ब्रिगेडियर खुशाल सिंह ठाकुर का बड़ा योगदान नहीं है। यह दोनो मुद्दे हिमाचल के लोगों को आहत कर रहे हैं जिससे साफ है कि कांग्रेस सैल्फ गोल करती जा रही है।
गणेश दत ने कहा कि हिमाचल फोजियों का प्रदेश है। यहां हर घर से देश की सेना में हिमाचली फौजी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से पहले वन रैंक वन पेंशन लागू करने की बात की थी जिसे उन्होनें सरकार बनने के बाद लागू किया है जिससे लाखों सैनिकों की श्रद्धा प्रधानमंत्री के प्रति बढ़ी है और प्रधानमंत्री हिमाचल की हर समस्या से भी वाकिफ है जिनका हिमाचल के विकास व सहायता-सहयोग में बड़ा स्थान है।

 

कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने किया सेना का अपमान: जयराम ठाकुर

कन्हैया बाहर से हैं लेकिन प्रतिभा तो हिमाचल की संस्कृति से परिचित थीं’

\"\"

मनाली।  मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार शाम मनाली विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैली को संबोधित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरमौर और किलाड़ में भी जनसभाएं कीं। मनाली में एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस और प्रतिभा सिंह को निशाने पर लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा, \”मंडी में नॉमिनेशन के दौरान ही मैंने स्पष्ट कहा था कि हम अपनी ओर से शुरुआत नहीं करेंगे। हम देवभूमि की संस्कृति का सम्मान करते हैं। केंद्र सरकार ने और हमने क्या काम किए, हम सिर्फ उन्हीं बातों का जिक्र करेंगे। बीजेपी कैंडिडेट के नॉमिनेशन के अगले दिन मंडी में कांग्रेस प्रत्याशी का नॉमिनेशन था। कांग्रेस के लोग मंडी में आकर मुख्यमंत्री के खिलाफ बोल रहे थे। गाली देने की बात कर रहे थे। ये बात मंडी को अच्छी नहीं लगी।\”

\"\"

विपक्ष पर सवाल उठाते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, \” उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों में हमारे हिमाचल के विधायक और सांसद हैं। लेकिन कांग्रेस पार्टी की स्थिति विचित्र है। उनके स्टार प्रचारकों में कन्हैया कुमार हैं। ये वो कन्हैया कुमार हैं जिन पर देश के टुकड़े करने जैसे नारे लगाने के आरोप लगे। ये वो कन्हैया कुमार हैं जिन पर अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं जैसे नारे लगाने के आरोप लगे।

इसके बाद एक फिर मुख्यमंत्री ने कांग्रेस प्रत्याशी पर कारगिल बयान को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि कन्हैया तो बिहार से आए थे, उन्हें हिमाचल की संस्कृति की समझ नहीं है, लेकिन दुख तब हुआ जब प्रतिभा सिंह ने कहा कारगिल छोटा युद्ध था। कन्हैया से ज्यादा हिमाचल कांग्रेस के नेताओं ने सेना का अपमान किया।

जयराम ठाकुर ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि कारगिल युद्ध लड़ने वाले ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को बीजेपी ने मंडी से प्रत्याशी बनाया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कारगिल युद्ध से जुड़ी तत्कालीन पीएम अटल बिहार वाजपेयी की यादें भी उन्होंने साझा की।

\"\"

चार साल में हमने लोगों की सेवा की

उन्होंने महंगाई को लेकर कहा कि क्या कांग्रेस के कार्यकाल में महंगाई खत्म हो गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को दिसंबर में चार साल पूरे होने जा रहे हैं। इन चार सालों में हमने लोगों की सेवा करने की कोशिश की है। इसके साथ ही उन्होंने हिम केयर, सहारा, गरीब बेटियों की शादी पर शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपये की राशि देने की बात दोहराई

परीक्षाओं के दौर से गुजरे और पास भी हुए’
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सरकार की चुनौतियों पर बात करते हुए कहा कि हमारे कार्यकाल में एक बढ़कर एक चुनौती आई। हमने जनता के सहयोग से सभी परीक्षाएं पास की। सरकार बनने के बाद लोकसभा चुनाव, इसके बाद कोरोना और अब फिर उपचुनाव। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को पार करने में हमें जनता का सहयोग मिला।

मनाली में पूरी होगी सभी घोषणाएं
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि आदर्श चुनाव आचार संहिता खत्म होते ही मनाली में की गई सभी घोषणाएं पूरी की जाएंगी। आप ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार मजबूत करने के लिए दिल्ली भेजिए।

कांग्रेस नेताओं की रैली में संवेदनाएं कम राजनीति ज्यादा: जयराम ठाकुर

भरमौर के विकास में आज से पहले किसी सरकार ने नहीं खर्च किया इतना पैसा

\"\"

भरमौर। कांग्रेस नेताओं की रैली में संवेदनाएं व सत्यता कम और राजनीति ज्यादा है। विपक्ष पर यह कटाक्ष मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भरमौर में किया। सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार को भरमौर में मंडी संसदीय सीट से बीजेपी प्रत्याशी खुशाल ठाकुर के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “वीरभद्र सिंह हमारे बीच नहीं हैं, हमें उनकी कमी महसूस होती है। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति दे।\” इसके बाद उन्होंने हाल ही में भरमौर में हुई कांग्रेस नेताओं की रैली पर कटाक्ष किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि हालांकि कुछ दिन पहले यहां कांग्रेस के नेताओं ने भी रैली की। लोग कह रहे हैं कि उनके नेता जिस तरह से रैली में व्यवहार कर रहे हैं, उसमें सत्यता व संवेदनाएं कम और राजनीति ज्यादा है।

\"\"

मुख्यमंत्री कहा कि हमने भी रामस्वरूप शर्मा को खोया है। हमें वीरभद्र सिंह, नरेंद्र बरागटा, सुजान सिंह पठानिया के जाने का दुख है। क्या हमें भावनाओं में बहकर काम करना है? भरमौर विधानसभा को विकास की आवश्यकता है। विकास का काम तब किया जा सकता है जब केंद्र और हिमाचल में बीजेपी की सरकार को मजबूत किया जाए।

भरमौर के विकास में सबसे ज्यादा राशि खर्च हो रही

जयराम ठाकुर ने कहा, “भरमौर भौगोलिक दृष्टि से काफी कठिन है। ये इलाका मेरे सिराज विधानसभा जितना कठिन है। जब से भारतीय जनता की पार्टी की सरकार बनी है, यहां विकास ने बहुत गति पकड़ी है। भरमौर विधानसभा में पिछले दौरे में ही एकसाथ 456 करोड़ के उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम किए थे। भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए आज पहले इतना पैसा किसी सरकार ने नहीं दिया। कोविड संकट के बावजूद भरमौर में हमने विकास कार्यों को थमने नहीं दिया।\”

इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूर्व सांसद स्वर्गीय रामस्वरूप शर्मा को भी याद किया। उन्होंने कहा कि भरमौर से 2019 के लोकसभा चुनाव में 20 हजार वोट की बढ़त रामस्वरूप शर्मा को मिली थी। शायद ये आज तक के सभी लोकसभा चुनाव में भरमौर से सबसे बड़ी लीड थी।

कांग्रेस का बयान शहीदों का अपमान- खुशाल

इससे पहले बीजेपी प्रत्याशी ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले पूर्व सांसद पंडित रामस्वरूप शर्मा, पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने एक पूर्व सैनिक को सम्मान दिया है।

\"\"

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह के कारगिल युद्ध पर दिए बयान पर कहा, “ये कहा गया कि कारगिल तो छोटा-मोटा युद्ध था। कारगिल में देश के 527 और हिमाचल के 52 रणबांकुरे शहीद हुए। मेरी 18 ब्रिगेडियर के 34 जवान शहीद हुए। ऐसे युद्ध पर भी इस तरह की टिप्पणी की गई। वो बयान इन सभी वीरों और शहीदों का अपमान है।\”

यहां मोदी जी के भी हैं समर्थक

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग बोल रहे थे कि भरमौर में मुश्किल आएगी, यहां वीरभद्र सिंह जी के समर्थक हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि यहां तो मोदी जी के भी समर्थक हैं। ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को सांसद चुनकर मोदी जी के पास भेजना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा अब तक का कार्यकाल परीक्षा के दौर से गुजर गया, जिसमें हम पास ही होते रहे। अब इस चुनावी परीक्षा को भी आप सबके सहयोग और समर्थन से पास करेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *