करसोग। लक्ष्मी युवक मंडल अलसिंडी की और से अलसिंडी में स्वच्छता अभियान चलाया गया । इस दौरान युवाओं ने अलसिंडी स्कूल के आस-पास साफ-सफाई की और रास्ते से झाड़ियां भी हटाई।
युवक मंडल अलसिंडी के प्रधान गोपाल ने बताया कि गांव को स्वच्छ बनाने के लिए युवक मंडल अलसिंडी द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी युवक मंडल ने कई बार स्वछता अभियान चलाया है और आगे भी इस तरह के प्रयास जारी रहेंगे। उन्होंने गांव के युवाओं का सफाई अभियान में सहयोग करने पर आभार प्रकट किया। साथ ही लोगों से अपील की है कि सभी लोग अपने गांव के आस-पास गन्दगी न फैलाएं और स्वछता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस मौके पर युवक मंडल अलसिंडी के सचिव कृष्ण लाल शर्मा सदस्य पुकार सिंह,लाभ सिंह, हेमराज ठाकुर, बृज लाल, कर्ण कंवर,जय कुमार, मानसिंह,डाबर,रूप कुमार,चुनी लाल,रमेश कुमार,पवन,पुनीत कुमार,हरीश कुमार, भवनिश कुमार,भीम सिंह,सोम कृष्ण, विकी सहित गांववासी मौजूद रहे।