सराज में दुखद सड़क हादसा, कार खाई में गिरी, शादी समारोह में जा रहे 2 लोगों की मौत

Share

\"\"

करसोग। प्रदेश के मंडी जिला में दुखद सड़क हादसा हुआ है। यहां शादी समारोह में भाग लेने जा रहे चार लोग सड़क हादसे का शिकार हो गए। जिसमें 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार यह हादसा सराज क्षेत्र के तहत आने वाली शैटाधार च्यूणी लंबाथाच सड़क पर हुआ। बताया जा रहा है कि कुछ लोग शादी समारोह में भाग लेने के लिए अलग अलग 4 गाड़ियों में सवार होकर बनसारी गांव जा रहे थे, लेकिन गांव से 2 किलोमीटर पहले ही इनमें से एक कार एचपी 32 ए 6955 गहरी खाई में गिर कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें षडान गांव के चार लोग सवार थे। जिसमें दो लोग मौके पर ही काल का ग्रास बन गए। इस हादसे में दो घायलों को अन्य तीन कारों में सवार लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक कमल किशोर 39 वर्ष पुत्र सूरत राम व हेमराज उम्र 28 वर्ष पुत्र रूपलाल निवासी मझार षडान के रूप में हुई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *