जिला बैडमिंटन चेम्पियनशिप का शिमला के इंदिरा ग़ांधी खेल परिसर में आगाज,,,80 खिलाड़ी दिखा रहे दम

Share

\"\"

शिमला। शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में जिला स्तरीय बैडमिंटन चैंपियनशिप का आगाज मंगलवार से हो गया है।यह प्रतियोगिता आज से शुरू हुई है और 23 अक्तूबर को इसका समापन होगा।यह प्रतियोगिता जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही है
इस प्रतियोगिता में 80 के करीब खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के महासचिव विजय धोटा ने बताया कि इस  प्रतियोगिता  में  विभिन्न केटेगिरी के मुकाबले खेल जाएंगे जिसमे अंडर-13, अंडर- 15, अंडर-17, अंडर 19 और सीनियर वर्ग में आयोजित होगी। 19 और 20 अक्तूबर को अंडर-13 और अंडर-15 आयु वर्ग के मुकाबले होंगे, जबकि शेष वर्गों के मुकाबले 20 अक्तूबर सांय से 23 अक्तूबर तक आयोजित होंगे। ये प्रतियोगिता महिला और पुरुष दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है।उन्होंने बताया कि  कोविड की वजह से कम ही खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।उन्होंने बताया जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे उनका चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा।उन्होंने बताया कि इस तरह की इस तरह की प्रतियोगिता करवाने का मकसद बच्चों को फीट रखने से है।इस तरह की प्रतियोगिता से बच्चे शारिरिक ओर मानसिक रूप से भी मजबूत होते हैं ओर नशे से भी दूर रहते हैं।

आज के होने वाले मुकाबले

\"\"

आज के होने वाले मुकाबलो में अंडर 15 वर्ग में अभिमन्यु सिंह ने मनर अरोड़ा को 21-14,21-19 से मात दी,प्रियांश ने सुमंत को 21-16,21-19से मात दी।आर्यन ने अथर्व को21-3,21-2 से मात दी।वहीं अंडर 15 गर्ल मुकाबले में प्रज्ञा ने सेजल को 21-3,21-0 से मात दी,यक्षिता ने सृष्टि को21-11,21-6 से मात दी,प्रज्ञा ने अनन्या को 21-19,21-12 से मात दी।वही अंडर 13 मुकाबले में कायना ने दिव्यांशी को21-1,21-6 से मात दी,दूसरे मुकाबले में कायना ने काविका को 19-21,27-25,21-8 से मात दी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *