करसोग में एचआरटीसी बस की हुई ब्रेक फैल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Share

\"\"

करसोग। करसोग में एचआरटीसी बस की ब्रेक फैल हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से करसोग में एचआरटीसी बस की हुई ब्रेक फैल, ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
करसोग, फ़ोटो सहित
करसोग में एचआरटीसी बस की ब्रेक फैल हो गई, लेकिन ड्राइवर की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया। यहां बुधवार सुबह उपमंडल के शोरशन के समीप एचआरटीसी बस की ब्रेक फैल हो गई। बस चालक ने सीट पर खड़ा होकर जोर से ब्रेक दबाने का भी प्रयास किया, लेकिन बस नहीं रुकी। ड्राइवर ने ब्रेक फैल होने की भनक सवारियों तक को नहीं लगने दी और सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को लिंक रोड पर चढ़ा दिया। जिसके बाद की स्पीड कम हुई और बस धीरे धीरे पीछे हटी। इसके बाद ये बस सड़क पर पलट गई। ऐसे में बस में सवार लोगों की बहुमूल्य जिंदगी बच गई। हालांकि इस दौरान शीशा टूटने से दो लोगों को हल्की चोटे आई है। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया है। चालक की समझदारी से बस को भी नुकसान नहीं हुआ।

\"\"

ये बस सलाणा से करसोग जा रही थी। जिसमें चालक परिचालक सहित कुल 13 लोग सवार थे। इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय प्रबंधक सहित थाना करसोग को दी गई। खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी। चालक मुरारी लाल ने बताया कि सालाणा से करसोग जाते वक्त शोरशन के समीप बस ने अचानक ब्रेक छोड़ दी। सीट पर खड़ा होकर ब्रेक लगाने का प्रयास किया गया, लेकिन बस ने ब्रेक नहीं पकड़ी। ऐसे में सवारियों की जान को बचाने के लिए बस को लिंक रोड पर चढ़ाया गया। जिसके बाद बस सड़क में ही पलट गई। इससे लोगों की जान बच गई। उन्होंने कहा कि अगर बस को लिंक रोड पर नहीं चढ़ाता तो बस सड़क से नीचे खाई में पलट जाती।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *