कोटखाई। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में रोहित ठाकुर के नेतृत्व में जुब्बल-नावर-कोटखाई विकास के मामलें में पूरे हिमाचल में अव्वल रहा हैं। यह बात हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व नादौन विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखविंदर सिंह ने जुब्बल के सहड़ाना में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित ठाकुर के पक्ष में चुनावी जनसभा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जुब्बल-नावर-कोटखाई को सड़को के क्षेत्र में सर्वाधिक बजट आबंटित हुआ। उन्होंने कहा कि रोहित ठाकुर जुब्बल-नावर-क्षेत्र के विकास के प्रति हमेशा ही चिंतित रहें हैं। उनकी विकासात्मक सोच के चलते सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और पेयजल योजनाओं में पूरे हिमाचल में सर्वाधिक बजट जुब्बल-नावर-कोटखाई को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के साढ़े तीन वर्षो के कार्यकाल में मंडी के दो विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर बाक़ी हलकों को घोर निराशा ही हाथ लगी है। सुखु ने कहा कि रोहित ठाकुर जुब्बल-नावर-कोटखाई ही नही बल्कि पूरे जिला शिमला की उम्मीद हैं। उन्होंने जनता से रोहित ठाकुर को भारी मतों के साथ जीताकर विधानसभा भेजने की अपील की। *हर्षवर्द्धन चौहान विधायक शिलाई, राजेश धर्माणी* सचिव अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने भी जनसभाओं को संबोधित किया और रोहित ठाकुर के पक्ष में वोट मांगे।
*रोहित ठाकुर* ने अपने संबोधित में कहा कि बाग़वानी क्षेत्र में जुब्बल नावर कोटखाई के ढांचागत विकास को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रेस कार्यकाल में सड़कों प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि 2012-17 के कांग्रेस कार्यकाल में 29 सड़को को विधायक प्राथमिकता के तहत लगभग ₹117 करोड़, 26 सड़को की PMGSY के तहत लगभग ₹98 करोड़, 5 सड़को को CRF के तहत ₹30 करोड़,100 सड़को की FRA व 26 सड़को की केंद्र सरकार से FCA के तहत फॉरेस्ट क्लीयरेंस करवाई गई। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में जुब्बल नावर कोटखाई की अनदेखी हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने युद्धस्तर पर चले हुए ठियोग हाटकोटी सड़क योजना के कार्य को रोकने का काम किया। उन्होंने कहा कि जहां सड़कों की बात आती है CRF, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना,वर्ल्ड बैंक फेस टू, नाबार्ड के तहत पूरे प्रदेश को ₹55,00 करोड रुपए मिलें जिसमें 8 विधानसभा क्षेत्र वाले जिला शिमला को नाम मात्र बजट ही मिल पाया हैं। इसी प्रकार पीएमजीएसवाई के तहत पिछले साढ़े 3 वर्षों में प्रदेशभर में ₹2293 करोड़ के 463 प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए जिनमें जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र को एक भी प्रोजेक्ट नहीं मिला। इसके विपरीत मंडी जिला में मुख्यमंत्री ने अपने विधानसभा क्षेत्र सिराज को पीएमजीएसवाई के तहत ₹80 करोड़ रुपए स्वीकृत करवाएं। नाबार्ड के तहत जुब्बल नावर कोटखाई को एक भी प्रोजेक्ट शामिल नहीं मिला। *रोहित ठाकुर ने कहा कि उनके कार्यकाल में बढाल पंचायत में मिहाना खड्ड बढ़ाल लेहरोटी* कटारला वाया शोभा सड़क को विधायक प्राथमिकता में डालकर सड़क के निर्माण के लिए ₹9.74 करोड़ रुपए की DPR बनवाई थी जिसे सत्ता परिवर्तन के बाद भाजपा सरकार ने विधायक प्राथिमकता से निकाल दिया। उन्होंने कहा कि जनता की याचिका पर उच्च न्यायालय ने DPR को नाबार्ड को वित्तपोषण के लिए भेजने के आदेश दिए जिससे जनता की जीत और भाजपा की नकारात्मक राजनीति की हार हुई हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा,बिजली के क्षेत्र में विकास हुआ है। *रोहित ठाकुर ने पराली, जय पीड़ी माता और बढ़ाल की जनता से वोट मांगे।* उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई का उप चुनाव एक-एक कार्यकर्ता का चुनाव है जिसे जीतने के लिए हर कार्यकर्ता ज़मीनी स्तर पर कार्य करें।