मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। करसोग क्षेत्र में भी भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए जिससे लोगों में ऑफरा-तफरी मच गई। लोग घरों से बाहर निकल गए। मंगलवार रात 10 बजकर 02 मिनट आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.9 रही जोकि जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। हालांकि भूकंप के झटकों से कहीं पर भी किसी प्रकार के नुक्सान की कोई सूचना नहीं मिली है। बता दें कि जिला में इससे पहले 20 नवम्बर को भी 3.4 की तीव्रता वाला भूकंप आ चुका है।