बस अड्डे सहित मैकेनिक के खाली पदों को भी भरने की रखी मांग
करसोग। पुरानी और खटारा बसों से परेशान हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग डिपो का चालक संघ स्थानीय विधायक हीरालाल से मिला। यहां वीरवार को संघ एवम प्रदेश लेख प्रशिक्षक सुधीर ठाकुर की अध्यक्षता में मिले प्रतिनिधिमंडल ने विधायक से करसोग डिपो को 10 नई बसें दिलाए जाने की मांग रखी। ताकि पुरानी बसों के रास्ते में खराब होने के कारण आम जनता को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इस दौरान करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन बस अड्डे के कार्य को जल्द पूरा कर उद्धघाटन करने का भी आग्रह किया गया। करसोग में 3 करोड़ की लागत से बहुमंजिला आधुनिक बस अड्डे का कार्य प्रगति पर है। जहां एक समय में 25 बसें खड़ी की जा सकेंगी जिसका शिलान्यास जून 2019 में किया गया था। चार मंजिला इस बस स्टैंड में स्टॉफ सहित यात्रियों को सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। इसके ग्राउंड फ्लोर में ड्राइवर और कंडक्टरों के लिए रेस्ट रूम तैयार किए जा रहे हैं। पहले फ्लोर में शोपिंग कांप्लेक्स बनाया जा रहा है। इसी तरह से दूसरी मंजिल में लोगों की सुविधा के लिए बुकिंग काउंटर खोला जाएगा। इसकी तीसरी मंजिल में यात्रियों के लिए वेटिंग रूम तैयार किया जाएगा। वहीं चौथी मंजिल में स्टाफ और यात्रियों के लिए कैंटीन की व्यवस्था होगी। इसके अतिरिक्त चालक संघ ने कार्यशाला का शिलान्यास , डीजल पंप व खाली चल रहे मैकेनिकों के पदों को भी भरने की मांग रखी। इस अवसर पर पंचायत समिति अध्यक्ष भास्करानंद शर्मा , करसोग एचआरटीसी चालक इकाई के प्रधान मस्तराम,महा सचिव मुरारीलाल, सहसचिव बिहारी लाल,प्रेस सचिव गोपाल चंद , वीरेंद्र कुमार, राम सरन व अड्डा प्रभारी दौलत राम उपस्थित थे।
विधायक हीरालाल ने बताया कि चालक संघ ने जो मांग रखी है, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा जल्द ही मांगीं को लेकर मुख्यमंत्री से मिलेंगे। ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।