विक्रमादित्य सिंह के दौरे के बाद तत्तापानी में कांग्रेस की बैठक, विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा

Share

\"\"
करसोग। करसोग में विधानसभा चुनाव को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया हैं। तत्तापानी में शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह के दौरे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करसोग के उपाध्यक्ष एवम जिला परिषद सांवीधार वार्ड के अध्यक्ष हेतराम शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी को लेकर कार्यकर्ताओं को अब फील्ड में उतरने को कहा गया है। इसके अतिरिक्त पार्टी कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में भाजपा सरकार के कार्यकाल में करसोग में थमी विकास की गति बारे में भी चर्चा हुई। पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान सत्ता में आते ही करसोग में केंद्रीय विद्यालय खोलने की घोषणा की थी, लेकिन सरकार को आए चार साल का समय बीत गया है। अभी तक केंद्रीय विद्यालय की घोषणा धरातल पर नहीं उतरी है। इसी तरह से पूर्व की वीरभद्र सिंह सरकार ने जो पॉलिटेक्निक खोले जाने की अधिसूचना जारी की थी। उसे भी भाजपा की जयराम सरकार ने निरस्त कर दिया। उपमंडल में सड़कों की हालत खस्ता है। पेयजल को लेकर अप्रैल माह में ही हाहाकार मचने लगी है। ऐसे में आम जनता भाजपा सरकार की कार्यप्रणाली से नाराज है। जिसका खामियाजा भाजपा को आने वाले विधानसभा चुनाव में भुगतना पड़ेगा। बता दें कि 15 अप्रैल को शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य ने तत्तापानी का दौरा कर पार्टी कार्यक्रताओं को एकजुटता का पाठ पढ़ाया था। उन्होंने इस दौरान करसोग विधानसभा क्षेत्र से ऐसे व्यक्ति को टिकट दिए जाने की बात कही थी, जिसकी जनता के बीच में पकड़ हो। इसके अतिरिक्त विक्रमादित्य सिंह ने विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से फील्ड में उतरने के भी निर्देश दिए थे।

हिमाचल प्रदेश राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन एवम जिला कांग्रेस कार्यकारणी सदस्य भगतराम व्यास ने बताया की विधानसभा चुनाव में तैयारियों को लेकर पार्टी कार्यक्रताओं की बैठक हुई। जिसमें कार्यक्रताओं को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा की हाल ही में हुए विक्रमादित्य सिंह के दौरे के बाद से कार्यक्रताओं में भारी उत्साह है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *