निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन अजय कुमार शर्मा ने किया श्री देवता महारूद्र काजल जी की प्राचीन कोठी के जीर्णोद्धार का शिलान्यास

Share

झाकड़ी। एसजेवीएन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व नीति के तहत गांव ग़सो, पंचायत झाकड़ी, तहसील रामपुर, जिला शिमला में स्थित श्री देवता महारूद्र काजल जी की प्राचीन कोठी के जीर्णोद्धार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। इसी कड़ी में आज 21 जुलाई, 2025 को प्राचीन कोठी का वर्चुअल शिलान्यास निदेशक (कार्मिक), एसजेवीएन एवं अध्यक्ष, एसजेवीएन फाउंडेशन, अजय कुमार शर्मा द्वारा किया गया । अजय कुमार शर्मा जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि एसजेवीएन द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व नीति (सीएसआर) के अंतर्गत अपने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से परियोजना के आस-पास के स्थानीय लोगों के जीवन स्तर में वृद्धि करने तथा स्वास्थ्य अनुरक्षण के लिए व स्थानीय लोगों के संस्कृति को जीवित रखने के लिए वचनबद्ध है और हमेशा स्थानीय लोगों के साथ जुड़े रहते है। प्राचीन कोठी के जीर्णोद्धार हेतु वित्तीय सहायता करना। इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने श्री देवता महारूद्र काजल जी के कमिटी से इस कार्य को समय पर संपन्न के लिए भी आग्रह किया।

इस अवसर पर परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस, आशुतोष बहुगुणा ने निदेशक महोदय की ओर से शिलान्यास पट्टिका का अनावरण किया। परियोजना प्रमुख ने गसो ग्रामवासियों को मंदिर निर्माण में तन, मन, धन से अपना योगदान करने पर तथा पंचायत प्रधानों का जनहित के लिए कार्य करने हेतु निरंतर प्रयास करने पर सराहना की और मंदिर कमेटी को एनजेएचपीएस प्रबंधन को देवता साहिब के प्रांगण में आमंत्रित करने के लिए आभार व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि नाथपा झाकड़ी परियोजना द्वारा परियोजना प्रभावित पंचायतों में जनहित हेतु कई वर्षों से अनेक कार्यक्रम किये जा रहे हैं । इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक राजीव कपूर, उप महाप्रबंधक ज्ञान चंद ठाकुर, उप महाप्रबंधक  कौशल्या देवी, उप महाप्रबंधक मनीष शर्मा तथा उप महाप्रबंधक बृजराज उपाध्याय उपस्थित रहे।

इस आयोजन में प्रधान ग्राम पंचायत झाकड़ी, सुषमा देवी, प्रधान ग्राम पंचायत सनारसा, मस्त राम, मंदिर कमिटी के प्रधान, हिरा सिंह, महासचिव, हरी ओम जी तथा समस्त ग्रामवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *