सोलन। हिमाचल प्रदेश के स्वास्थय एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री के गृह क्षेत्र में शरारती तत्वों द्वारा मुख्यमंत्री की शिलान्यास पट्टिका को चुराने का मामला सामने आया है..ग्राम पंचायत प्रधान जाबली दुनीचंद ने इसकी शिकायत पुलिस में की है..जानकारी के अनुसार गत 17 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कसौली विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किए। वेबिनार के माध्यम से किए गए थे..जिसमें पंचायत क्षेत्र जाबली के भाटगांव में प्रस्तावित पंचायत सचिवालय एवं संयुक्त कार्यालय परिसर का शिलान्यास भी शामिल था..
शिलान्यास पट्टिका ग्रामीण विकास विभाग द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुर्वेद मंत्री डॉ. राजीव सैजल की गरिमामयी उपस्थिति में लगाई गई थी.. तीन दिन के भीतर ही कुछ असामाजिक, शरारती तत्व पेडिस्टियल को तोड़कर शिलान्यास पट्टिका को चुराकर ले गए.. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है..