शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में बीते दिन 332 नए मामले सामने आए हैं। जिसमें बिलासपुर से 19, चंबा से 16, हमीरपुर से 20, कांगड़ा से 51, किन्नौर से सात, कुल्लू से पांच, लाहुलस्पीति से एक, मंडी से 59, राजधानी शिमला से 69, सिरमौर से 18, सोलन से 48 और ऊना से 19 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। किस प्रकार प्रदेश में कुल 52955 मामलों में 4751 एक्टिव मामले दर्ज किए गए हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण 4 लोगों की मौत हुई है जिसमें कांगड़ा से दो हमीरपुर से एक और मंडी से एक मौत दर्ज की गई है इस प्रकार प्रदेश में कुल 877 मौतें दर्ज की गई हैं।
बीते दिन प्रदेश में 423 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। जिसमें बिलासपुर से 25, चंबा से 27, हमीरपुर से 15, किन्नौर से 22, लाहौल से सात, मंडी से 152, शिमला से 100, सिरमौर से 30, सोलन से 24, ऊना से 21 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 47240 लोग स्वस्थ हुए हैं हालांकि 35 लोग राज्य के बाहर से संबंधित हैं।