शिमला। राजधानी शिमला में विंटर सीजन में शिमला व्यापार मंडल ने प्रदेश सरकार से आगामी 15 दिनों तक रविवार को दुकानें खोलने और नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाए जाने की मांग की है.. इस संबंध में व्यापार मंडल प्रधान इंद्रजीत सिंह उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी से मिले और उन्हें एक मांग पत्र सौंपा..मांग पत्र के माध्यम से व्यापार मंडल ने उपायुक्त को बताया कि विंटर सीजन के चलते नए साल और क्रिसमस में भारी संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक शिमला पहुंचते हैं और यही समय शिमला के कारोबारियों के लिए, होटल मालिकों व दुकानदारों के लिए कारोबार करने का होता है..अगर छूट मिलती है तो कारोबारियों समेत टूूरिस्ट्स का भला होगा..
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…