शिमला। हिमाचल किसान सभा क्षेत्रीय इकाई कसुम्पटी की ओर से सचिव जयशिव सिंह ठाकुर की अगुवाई में उपायुक्त शिमला की मार्फत मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग की गई। इसके साथ ही प्रदेश सरकार से मांग की गई कि प्रदेश में पैदा होने वाले फलों, सब्ज़ियों और मसालों सहित दूध, ऊन, शहद जैसे उत्पादों पर भी न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए। स्थानीय उत्पादों के भंडारण के लिए कोल्ड स्टोर, सी.ए. स्टोर और कूलिंग चैम्बर चेन का निर्माण किया जाए।
प्रदेश में पैदा होने वाले अनाजों मक्की, गेहूँ, धान की खरीद के लिए सुविधा मुहैया करवाई जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाए।
ज्ञापन देने वालों में किसान सभा के कसुम्पटी इकाई के कोषाध्यक्ष सुरेश पुण्डीर, जीयानन्द शर्मा, महेन्द्र, कपिल शर्मा, नवीन शर्मा, होशियार सिंह, कपिल भारद्वाज आदि शामिल रहे।
इस मौके पर किसान सभा के सदस्यों ने किसान आंदोलन के समर्थन में 24 घंटे।का उपवास भी रखा।