संगठन में मजबूती लाने के लिए काजा में कांग्रेस कमेटी की विशेष बैठक

Share

\"\"

काजा। ज़िले में कांग्रेस संगठन में मजबूती लाने के लिए आज स्पिती काजा में हुआ विशेष बैठक। बेठक में स्पिती बलोक कांग्रेस अध्यक्ष छैरिंग टशी,लाहौल-स्पीति कांग्रेस कमेटी के प्रभारी छैरिंग समफेल ,जिला कांग्रेस यूथ अध्यक्ष अजीत तथा लाहौल-स्पीति एनएसयूआई अध्यक्ष सूरज और स्पिती के युवा नेता सोनम तारज्ञे ,राकेश, तन्जिन थपके,केसंग नोटूप,दोरजे छैरिंग और काजा से कई युवा मीटिंग में उपस्थित रहे।

जिला कांग्रेस प्रभारी छैरिंग सम्फेल ने कहा कि पंचायत चुनावों में कांग्रेस युवाओं को मेदान में उतारने के लिए के अहम कदम उठाएंगे । संगठन में मजबूती लाने के लिए सब मिलकर काम करेंगे। मंडल अध्यक्ष छैरिंग टशी ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनावों और जिला परिषद चुनाव में इस बार कांग्रेस ही बाजी मारेंगे, इसके लिए संगठन युवाओं के साथ खड़ा है। लाहौल-स्पिती में अब जनता का भरोसा भाजपा पार्टी से उठ गया है,और भाजपा छोड़कर लोग कांग्रेस कमेटी में शामिल हो रहे हैं। वहीं मण्डल अध्यक्ष छैरिंग टशी ने संगठन में मजबूती लाने के लिए आज काजा से कई युवा को कांग्रेस संगठन से जोड़ा ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *