शिमला। जिला शिमला के रोहड़ू मे ग्राम पंचायत मुंछाडा के गांव बागी में आग लगी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 8-9 घरों में आग लगी हुई है। आग काफी भड़क गई है। 10 घर जलकर राख हो गए। कई परिवार घर से बेघर हो गए । अग्निशमन व पुलिस दल मौके पर पहुंच चुके हैं व स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए जुब्बल से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई है।