अटल टनल में पर्यटकों को डांस करना पड़ा महंगा, 7 पर्यटक हिरासत में

Share

\"\"

कुल्लू। अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के भीतर कार खड़ी कर दिल्ली के पर्यटकों को डांस करना महंगा पड़ गया। उन्होंने ऐसा कर अटल टनल के भीतर ट्रैफिक रोका। इस दौरान लोगों ने इनका वीडियो (Video) भी बना लिया। पुलिस ने सभी कथित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दायर कर 7 पर्यटकों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है और अन्य के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। साथ ही अन्य गाड़ियों के टूरिस्ट जो वहां ऐसी हरकत कर रहे थे, उनको भी पूछताछ करके कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि अटल टनल रोहतांग के भीतर कुछ पर्यटकों ने वाहन को खड़े करके हुड़दंग मचाया, जिस कारण टनल के भीतर काफी देर तक यातायात जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि कुछ समय बाद पुलिस (Police) ने यातायात जाम को नियंत्रित कर दिया और जाम की स्थिति पैदा करने वाले पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि अब तक इस मामले में 7 पर्यटकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *