
शिमला। कांग्रेस ने आज यहां प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में प्रदेश में कोरोना से हुई लोगों की मृत्यों, कोरोना योद्धाओं व देश मे आंदोलन रत किसानों की मृत्यों और उनकी आत्मा शांति के लिए एक केंडल जलूस निकाला।कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से नाज तक आयोजित इस मोन जलूस में प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।नाज पर इन सब दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मोन प्रार्थना भी की गई।
कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने बाद में पत्रकारों के साथ बातचीत में प्रदेश में बढ़ते कोरोना मामलों के लिए सरकार को दोषी ठहराते हुए इसकी नीतियों की कड़ी आलोचना की।उन्होंने कहा कि सरकार इस महामारी से निपटने में बुरी तरह असफल सावित हुई है।उन्होंने कहा कि सरकार का कोई भी निर्णय जनहित में नही रहा है।बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी से लोग त्रस्त है,सरकार ने किसी भी वर्ग को न तो कोई राहत ही दी है और न ही किसी की कोई सहायता।
राठौर ने नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी है।उन्होंने कहा कि मानव का अन्नदाता पिछले एक महीनें से सड़कों पर है।सरकार वार्ता के नाम पर उनसे छल कर रही है।उन्होंने कहा कि किसानों के इस आंदोलन को जिस प्रकार बदनाम करने की कोशिश कि जा रही है उससे साफ है कि सरकार के मन मे इन किसानों के प्रति खोट भरा है।
राठौर ने इस आंदोलन में शहीद हुए कृषकों के प्रति प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रदांजलि देते हुए कहा कि इन महान लोगों का बलिदान व्यर्थ नही जायेगा।उन्होंने कहा कि सरकार को यह काले कानून वापिस ही लेने पड़ेंगे।