शिमला। सूबे में हुए पंचतीराज के चुनाव के की मतगणना जारी है। आज जिला परिषद व बीडीसी के लिए मतों की गिनती चल रही है। प्रदेश के 80 ब्लाक मुख्यालयों में सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरु हो गई है।
ऊना में ये रहे विजयी
ऊना जिला में अभी तक निकले बीडीसी के नतीजों में टकोली से पूनम कुमारी, पनोह से रमेश सैनी, ऊना ब्लॉक के धमांदरी से जगत सिंह चुने गए है। गगरेट ब्लॉक के जाडला कौयड़ी से प्रिंस जसवाल, हरोली ब्लॉक लोअर पंजावर से सुखविंदर कौर , बंगाणा ब्लॉक के सोहारी वार्ड से सौरभ कुमार , अंब ब्लॉक के नारी चिंतपूर्णी से ज्योति ठाकुर, गिन्दपुर मलौन से केवल सिंह और भटेड से निर्मला देवी, बंगाणा ब्लॉक के चौकी खास से अनीता कुमारी,गगरेट ब्लॉक के गुगलेहड़ में प्रिंस कुमार, कुठेड़ा वार्ड 19 से कृपाल सिंह, ऊना ब्लॉक के चलोला वार्ड से शोभित गौतम नारी वार्ड से अरुणा देवी,हरोली ब्लॉक के पंजावर वार्ड 2 से दीपिका मनकोटिया विजयी हुई है।आज जिला परिषद के 239 और बीडीसी के 1638 सदस्यों का फैसला होगा। जिला परिषद का कोई भी सदस्य निर्विरोध चुना गया है जबकि बीडीसी के 54 सदस्य निर्विरोध चुने गए है। वोटो की गिनती के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे और इसके बाद इन सदस्यों को शपथ दिलाने की तारीख तय होगी।