SFI हिमाचल हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के लिए मौन रखा गया व साथ ही उन्हें श्रद्धांजलि भी दी गई।
एसएफआई के राज्य सचिव अमित ठाकुर ने कहा कि आज पूरे 2 साल पुलवामा आतंकी हमले को हो गए लेकिन अभी तक इस मामले की न्यायिक जांच नहीं हो पाई है सरकार के पास अभी तक इस चीज का पता नहीं चल पाया है कि आखिर 300 किलोग्राम आरडीएक्स कहां से आया। साथ-साथ एसएफआई ने यह मांग उठाई कि पेरा मिलिट्री के जितने भी जवान शहीद होते हैं उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए तथा अर्धसैनिक बलों के जवानों को पेंशनकी सुविधा भी मुहैया कराई जाए।
धरने को संबोधित करते हुए करण ने बताया कि बात चाहे केंद्र सरकार की हो या फिर राज्य सरकार की है जितने भी जवान हमले के अंदर शहीद हुए थे अभी तक सरकार के द्वारा जितने भी वायदे उनके परिवार वालों के साथ किए गए थे एक भी पूरा नहीं हुआ है। इसमें एसएफआई ने मांग की जल्द से जल्द सरकार अर्धसैनिक बलों के परिजनों को अपने वायदे मुताबिक सुविधाएं मुहैया करवाएं ।