चमोली स्थित एनटीपीसी के निर्माणाधीन प्रोजेक्ट की टनल में फंसे पालमपुर निवासी राकेश कपूर का शव रविवार दोपहर दो बजे बचाव टीम को मिल गया है। राकेश का शव ऋषिगंगा बैराज साइट से बरामद हुआ है। पावंटा के एसडीएम एलआर वर्मा ने बताया कि शव को गांव तक पहुंचाने के लिए औपचारिकता पूरी की जा रही है।
राकेश की मौत की खबर सुनते ही उनके घर में मातम छा गया। पालमपुर के राकेश कपूर बंदला की नच्छीर पंचायत के हैं और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर प्रोजेक्ट प्रबंधक काम करते थे।