स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को जिला में प्रभाव पूर्ण बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें: आदित्य नेगी

\"\"

शिमला। स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा को जिला में प्रभाव पूर्ण बनाने व व्यापकता प्रदान करने के लिए सभी विभाग समन्वय स्थापित कर कार्य करें। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज स्वर्णिम हिमाचल रथ यात्रा की तैयारियों संबंधी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को यह निर्देश दिए।
उन्होंने रथ यात्रा को चयनित कलस्टर पंचायतों से होकर गुजरने के लिए जल्द सूची तैयार करने के लिए समन्वय स्थापित कर जानकारी जुटाने के विभिन्न विभागों को निर्देश दिए। यात्रा के दौरान प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रम पूर्ण राज्यत्व की यात्रा के इतिहास को दोहराए, इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने सभी विभागों से 50 वर्ष की यात्रा की उपलब्धियां जल्द मुहैया करवाने के आदेश दिए ताकि स्वर्णिम रथ यात्रा में इस संबंध में विभिन्न कार्यक्रम प्रदर्शित किए जा सके।
उन्होंने जिला में स्वर्णिम रथ यात्रा की सफलता के लिए चुने हुए प्रतिनिधियों, प्रत्येक स्तर पर पंचायती राज संस्थाओं के सदस्यों, युवक मंडलों, महिला मण्डलों एवं स्वयं सहायता समूहों से सहयोग की अपील की।
उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के दौरान लोक नृत्य, नुक्कड़-नाटक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जो 50 वर्ष के स्वर्णिम इतिहास को प्रदर्शित करेंगे। इसके अतिरिक्त चित्रकला प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता तथा विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान वृत चित्र भी तैयार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि इस दौरान स्थानीय क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों, बुद्धिजीवियों तथा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों व खेलों में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अपने विचार सांझा करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
उन्होंने उपमण्डलाधिकारियों एवं खण्ड विकास अधिकारियों को इस संदर्भ में जल्द सूचनाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकाॅल) विनय धीमान, सहायक आयुक्त डाॅ. पूनम, उपमण्डलाधिकारी ना. (शहरी) मंजीत शर्मा, उपमण्डलाधिकारी ना. (ग्रामीण) मनोज कुमार, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संजय भगवती, जिला पर्यटन अधिकारी गुरदास काल्टा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग सुधीर गुप्ता, तहसील कल्याण अधिकारी राकेश कुमार, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा, जिला कल्याण अधिकारी हाकम सिंह, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा, जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति पी.सी. ठाकुर, स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एच.आर. ठाकुर, युवा सेवा खेल अधिकारी निर्मला चैहान तथा नगर निगम,, शिक्षा व अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

About The Author

  • Related Posts

    एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन

    शिमला। एसजेवीएन ‘उत्‍कृष्‍ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…

    राज्यपाल ने उत्तराखंड और झारखंड के नागरिकों को किया सम्मानित

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में निवास करने वाले उत्तराखंड और झारखंड राज्यों के नागरिकों के लिए राजभवन में ‘मिलन कार्यक्रम’ का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम हाल ही में आयोजित इन…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *