शिमला। हिमाचल प्रदेश की सहकारी सभाओं के कामकाज में आने वाली परेशानियों को दूर करने में अब विभागीय इंस्पेक्टर मदद करेंगे। सोमवार को राज्य सचिवालय में सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विभागीय कामकाज की समीक्षा करते हुए इंस्पेक्टरों को सोसायटियों के संपर्क में रहने और समय-समय पर इनके काम की जांच करने के निर्देश दिए।
सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रदेश की सभी सोसायटियों के निर्धारित समय के भीतर चुनाव पूरे करवाने को कहा। उन्होंने कहा किश चुनाव को नियम मुताभबिक पूरा करने में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी सोसायटियों को मदद करें। उन्होंने विभाग में रिक्त पड़े पदों को जल्द भरने के निर्देश दिए। कहा कि पदोन्नति के मामलों में कोर्ट के आदेशानुसार कार्रवाई की जाए। सहकारिता मंत्री ने सभी सोसायटियों का कंप्यूटरीकरण करने, टैक्स क्रेडिट योजना को पूरा करने और आईसीडीपी योजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश भी दिए। सहकारिता मंत्री ने आईसीडीपी की योजना को लेकर जारी कार्यों पर खुशी जाहिर करते हुए कहा किए सभी योजनाओं को तय समय में पूरा करने के लिए बीच-बीच में समीक्षा होती रहनी चाहिए। उन्होंने रजिस्ट्रारों की अदालतों में लंबित ऋण वसूली के मामलों में तेजी लाने को कहा। अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऋण वसूली के लंबित केस जल्द निपटाए जाने चाहिए। उन्होंने अर्बन कोआपरेटिव बैंकों की समीक्षा करने को भी कहा। बैठक में रजिस्ट्रार कोआपरेटिव सोसायटी राजेश शर्मा सहित कई अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
एसजेवीएन द्वारा सतर्कता अनुपालन बढ़ाने हेतु सीपीएसयू में सर्वोत्तम प्रथाओं पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन
शिमला। एसजेवीएन ‘उत्कृष्ट सतर्कता अनुपालन हेतु केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में सर्वोत्तम प्रथाओं’ पर दो दिवसीय सतर्कता संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 21-22 नवंबर, 2024 तक धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में कर रहा है। आज…