सोलन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला आया सामने

Share

\"\"

शिमला। सोलन में कोरोना के नए स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया है। सोलन जिले की एक महिला डॉक्टर में यूके के स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। प्रदेश सरकार ने कोरोना के 525 सैंपल जांच के लिए पुणे भेजे थे, जिसमें महिला डॉक्टर में नया स्ट्रेन मिला है। महिला डॉक्टर ने सोलन जिले में पहला टीका लगवाया था। दो डोज लेने के बाद पॉजिटिव आने पर उसका सैंपल पुणे की लैब में जांच के लिए भेजा था। नेशनल हेल्थ मिशन के निदेशक निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यह वायरस बड़ी तेजी से फैलता है। नया स्ट्रेन मिलने के बाद सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है। अब फील्ड में तैनात स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 के सभी मरीजों पर नजर रखें। इससे पहले पंजाब में भी नया यूके स्ट्रेन मिल चुका है।
सीएम ने ये कहा
वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कोरोना का नया स्ट्रेन आ चुका है। उन्होंने कहा कि बीते कई दिनों से प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले चिंताजनक हैं।  आने वाले समय में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर जो भी उचित कदम होंगे उठाए जाएंगे। उन्होंने प्रदेश में लॉकडाउन को लेकर कहा कि सरकार के लिए प्रदेश के लोगों के लिए अर्थव्यवस्था सबसे महत्वपूर्ण है। इसलिए अभी लॉकडाउन के लिए कोई भी निर्णय नहीं लिया जा सकता है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *